
ट्रेंडिंग डेस्क। चूहे हर जगह होते हैं और हर किसी को परेशान करते हैं। चाहे ऑफिस हो या घर, अस्पताल हो या फैक्ट्री या फिर स्कूल, धमाचौकड़ी करते हुए ये सभी जगह मिल जाएंगे। कई बार तो ये ऑफिसों में रखी महत्वपूर्ण फाइलों को कुतर डालते हैं। कुछ लोगों के नोटों (रुपए) को भी ये निवाला बना लेते हैं। अस्पताल में मरीज चाहे वह बच्चा हो या बुजुर्ग इन्हें काटने के मामले सामने आ चुके हैं और पोस्टमार्टम हाउस में रखे शवों को भी इन्हें चट करते देखा गया है। अनाज चाहे गोदाम में रखा हो या फिर खेत में, अगर ये घुस गए, तो फिर बचाना मुश्किल है। ऐसे में समझ सकते हैं कि ये जीव कितना खतरनाक साबित होता है कई बार।
चूहों को भगाने के लिए लोग तमाम तरह के जतन करते हैं, मगर ये कहीं न कहीं से वापस आ ही जाते हैं। मगर हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक ऐसी चीज का पता लगाया है, जो चूहों भी टेंशन देती है। यह चीज एक फल है, जो हर घर में आमतौर पर रहता ही है। मगर नहीं जानने की वजह से इसका खाने के अलावा इसका सही इस्तेमाल नहीं कर पाते।
स्ट्रेस हार्मोन से परेशान होते हैं चूहे और केले की खूशबू यही उन्हें देती है
दरअसल, वैज्ञानिकों ने अपनी खोज में पता लगाया है कि चूहों को केले की खुशबू जरा भी पसंद नहीं बल्कि, यह तो उन्हें ऐसा तनाव देती है कि उसकी वजह से ये टेंशन में आ जाते हैं और भागे-भागे फिरते हैं। क्यूबेक मांट्रियल स्थित मैकगिल विश्वविद्यालय में रिसर्च टीम चूहों पर शोध कर रही थी। तभी उन्हें स्ट्रेस हार्मोन का पता चला। चूहे-चुहियों के यूरिन में एन-पेंटाइल एसिटेट नाम का कंपाउंड होता है। इस कंपाउंड की वजह से केले की खुशबू से हार्मोनल चेंज शुरू हुआ।
प्रेग्नेंट चूहियों पर कर रहे थे दूसरा शोध, निकल आया दूसरा रिजल्ट
जेफरी मोगिल द्वारा लिखी यह रिपोर्ट साइंस एडवांसेज जर्नल में प्रकाशित हुई है। उन्होंने कहा, यह चौंकाने वाला फैक्ट था। हालांकि, हम इसकी तलाश में नहीं थे, कुछ और ही देख रहे थे, मगर मिल यह गया। केला पास आते ही प्रेग्नेंट चुहियों ने अजीब व्यवहार शुरू कर दिया और वे भागने लगीं। रिसर्च टीम ने केले का तेल रूई में भिगोया और इस रूई को चूहों के पिंजरे में रख दिया। इसकी महक से चूहों का तनाव बहुत ज्यादा हो गया। खासकर यह वर्जिन चूहों में ज्यादा देखा गया। तो अब से इस तकनीक को आप भी इस्तेमाल कर सकते हैं चूहों को भगाने के लिए, क्योंकि तनाव से तो कोई दूर भागेगा।
बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Job मांगने गया था 'एलियन', कंपनी से मिला ऐसा जवाब... बोला- अब क्या करूं
अरविंद केजरीवाल को राजनीति करते दस साल पहले पूरे हो गए, 10 फोटो में देखिए उनके पुराने रंग-ढंग
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News