60000 तनख्वाह फिर भी पत्नी को चाहिए 30 लाख गुजारा भत्ता, पोस्ट वायरल

10 साल तक वो लड़ा। क्रूरता के आधार पर तलाक भी मिल गया। पत्नी की 60,000 रुपये मासिक तनख्वाह भी है। उसे फिर भी 30 लाख रुपये गुजारा भत्ता देना होगा।

rohan salodkar | Published : Oct 10, 2024 10:46 AM IST / Updated: Oct 10 2024, 04:17 PM IST

तलाक के मामलों में गुजारा भत्ता देना कोई नई बात नहीं है। अक्सर पुरुषों द्वारा गुजारा भत्ता दिए जाने पर आलोचनाएं भी होती हैं। लेकिन, अब एक्स (पहले ट्विटर) पर दीपिका नारायण भारद्वाज द्वारा शेयर किया गया एक पोस्ट वायरल हो रहा है। पोस्ट में एक युवक को तलाक के बाद 30 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने के बारे में बताया गया है। युवक का कहना है कि उसे क्रूरता के आधार पर तलाक तो मिल गया, लेकिन फिर भी उसे इतनी बड़ी रकम गुजारा भत्ता देना पड़ रहा है। 

‘10 साल तक वो लड़ा। क्रूरता के आधार पर तलाक भी मिल गया। पत्नी की 60,000 रुपये मासिक तनख्वाह भी है। उसे फिर भी 30 लाख रुपये गुजारा भत्ता देना होगा। महिला सशक्तिकरण के लिए बनाए गए कानूनों का इस्तेमाल पुरुषों को कमजोर करने और उनका शोषण करने के लिए किया जा रहा है। ऐसे मामलों को देखकर लगता है कि आखिर कोई क्यों लड़े’। 

Latest Videos

उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें बताए गए युवक के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट है। इसमें वह सारी बातें विस्तार से बता रहा है। वह यह भी बताता है कि 2014 में शुरू हुई कानूनी लड़ाई अब खत्म होने वाली है। पोस्ट बहुत जल्द वायरल हो गया। कई लोगों ने पोस्ट पर कमेंट किए। 

एक यूजर ने सवाल किया है कि अगर यही फैसला है तो कैसे कहा जा सकता है कि वह जीता है? एक अन्य यूजर ने लिखा है कि वह हमेशा शादी के लिए नौकरीपेशा महिलाओं को तरजीह देते थे। यानी अगर कुछ होता है तो गुजारा भत्ता नहीं देना पड़ेगा। लेकिन, अब ऐसा सोचना बेमानी लगता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata की प्रार्थना सभा में सर्वधर्म, एक साथ दिखे सभी धर्मों के पुजारी
LIVE: राष्ट्रपति की अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की राजकीय यात्रा पर विशेष ब्रीफिंग
रतन टाटा ने क्यों नहीं की शादी? चीन से जुड़ा है एक अनसुना किस्सा। Ratan Tata Passes Away
रतन टाटा के अंतिम दर्शन करने पहुंचे सचिन तेंदुलकर #Shorts
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका! Rahul Gandhi