छत पर कबाड़, अंदर ऊंट ! alto कार है या मालगाड़ी, देखिये Viral Video

Published : Aug 25, 2024, 05:21 PM ISTUpdated : Aug 25, 2024, 06:09 PM IST
camel on alto car

सार

वायरल हो रहे एक वीडियो में एक ऑल्टो कार को असंभव ढंग से भरा गया है। छत पर सामान के ढेर के साथ, कार के अंदर एक आश्चर्यजनक यात्री - एक ऊंट भी है!

वायरल न्यूज, man carries camel on alto car viral video । आपने टू व्हीलर में 5 या 6 लोगों को सवारी करते देखा होगा, हो सकता है 5 सीटर कार में 10 लोगों को ट्रेवल करते देखा हो, लेकिन यहां जो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, इसपर भरोसा करना जरा मुश्किल है। दरअसल एक शख्स ने अपनी ऑल्टो कार को मालगाड़ी ही बना दिया है। इसकी छत पर इतना सामान लदा है कि ये कैसे आगे चलेगी कह पाना मुश्किल है। वहीं उस पर निगरानी के लिए 3 लोगों को भी बिठाया हुआ है।

कार के अंदर ऊंट, ये कैसे मुमकिन है

 रुकिए...अभी तो कुछ नहीं इस कार के अंदर की कहानी पर यकीन ही नहीं किया जा सकता है। दरअसल कार के अंदर ऊंट बैठा हुआ है। वो विंडो से अपनी गर्दन बाहर निकाले हुए हैं। वहीं कार एकदम चलने के लिए तैयार है। अब इस वीडियो को देखकर तो कहा ही जा सकता है कि दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने किए फनी कॉमेन्ट

ये फनी वीडियो @rajlove7594 इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है। ऑल्टो का पुराना मॉडल वाली इस कार का ये वीडियो जमकर वायरल हो गया है । वीडियो अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। ये तो नहीं पता कि ये क्लिप कहां की है लेकिन लोगों ने अनुमान लगाया है कि ये कारनामा पाकिस्तानी ही कर सकते हैं। वहीं एक शख्स ने मजेदार कॉमेन्ट करते हुए लिखा- इस बंदे ने पहले ऊंट को बैठाया होगा, फिर कार बनवाई होगी। वहीं दूसरे नेटीजन्स ने कहा- भाई ये कार है मालगाड़ी नहीं है। वहीं तीसरे यूजर ने कहा- आज गाड़ी तेरा भाई चलाएगा । चौंथे नेटीजन्स ने कहा,  ऊंट को उल्टी आ रहा है भाई रोक दे । 
 


ये भी पढ़ें- 

Mumbai की सड़कों पर दौड़ा रही थी Royal Enfield, अचानक हुआ हादसा, Video Viral

PREV

Recommended Stories

ट्यूशन टीचर के साथ भागी 2 बच्चों की मां, पति ने शेयर की प्रेमी के KISS करने वाली तस्वीर
54 साल बाद मिले पति-पत्नी लेकिन एक हकीकत ने महिला को रुला दिया, वीडियो वायरल