शराबियों पर टूट पड़ी महिलाएं! लोग बोले- ये है बेवड़ों का सही उपचार, देखें वीडियो

Published : Aug 25, 2024, 12:06 PM ISTUpdated : Aug 25, 2024, 12:14 PM IST
liquor shop removal

सार

मुंबई के कांदिवली इलाके में शराबियों के उत्पात से परेशान महिलाओं ने शराब दुकानों के सामने विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने हाथों में झाड़ू लेकर शराबियों को खदेड़ा और दुकानें हटाने की मांग की। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल न्यूज, Mumbai kandivali women attack drunks । मुंबई के कांदिवली इलाके में सड़क पर शराबियों के जमावड़े से परेशान महिलाओं ने आखिरकार बड़़ा कदम उठाया । स्थानीय महिलाएं काफी समय से यहां से शराब दुकान हटाने की मांग कर रही थी। दरअसल शाम होते ही यहां शराबियों का जुटना शुरु हो जाता है, जो देर रात तक लगा रहता है। महिलाओं का इस इलाके से निकलन दूभर हो गया था। शराबी अक्सर लड़कियों और महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं को भी अंजाम देते हैं। महिलाएं  लंबे वक्त से ये सब झेल रहीं थीं। उनके घर के मेंबर भी अक्सर शराब दुकानों में अपने पूरे दिन कमाई लुटा देते हैं। 

शराबियों पर टूट पड़ी महिलाएं

Ghar Ke Kalesh के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोकल महिलाएं हाथ में सींक वाली झाड़ू लेकर शराब दुकानों के बाहर जमा लोगों को फटकार रही हैं। गाउन पहने एक महिला सबसे पहले दारूखोरों पर हाथ साफ करती है। इसके बाद पीछे चल रही लाल साड़ी वाली महिला भी पूरे जोश में आ जाती है, वो भी शराबियों को झाड़ू से पीटती है। इसके बाद कुछ और महिलाएं यहां जुट जाती हैं। वहीं इस दौरान शराबियों में भगदड़ की स्थिति बन जाती है।
 

 

शराब दुकानों को हटाने की मांग

ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अपलोड के डेढ़ घंटे के अंदर इसे 35 हजार से ज्यादा व्यू मिले हैं। वहीं नेटीजन्स ने इस पर जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने लिखा- भारतीय नारी जिन्दाबाद...एक फीमेल यूजर ने लिखा- ये बढ़िया किया बहनों ने...तीसरे नेटीजन्स ने कहा- अपने बेवड़े पतियों को झाड़ू नहीं मार पाती होंगी इसलिए बाहर गुस्सा निकाल रही है। ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स ने महिलाओं के साहस की जमकर तारीफ करते हुए, यहां से शराब दुकान हटाने की जरुरत पर बल दिया है।

ये भी पढ़ें- 

Mumbai की सड़कों पर दौड़ा रही थी Royal Enfield, अचानक हुआ हादसा, Video Viral

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो