वायरल न्यूज, Mumbai kandivali women attack drunks । मुंबई के कांदिवली इलाके में सड़क पर शराबियों के जमावड़े से परेशान महिलाओं ने आखिरकार बड़़ा कदम उठाया । स्थानीय महिलाएं काफी समय से यहां से शराब दुकान हटाने की मांग कर रही थी। दरअसल शाम होते ही यहां शराबियों का जुटना शुरु हो जाता है, जो देर रात तक लगा रहता है। महिलाओं का इस इलाके से निकलन दूभर हो गया था। शराबी अक्सर लड़कियों और महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं को भी अंजाम देते हैं। महिलाएं लंबे वक्त से ये सब झेल रहीं थीं। उनके घर के मेंबर भी अक्सर शराब दुकानों में अपने पूरे दिन कमाई लुटा देते हैं।
शराबियों पर टूट पड़ी महिलाएं
Ghar Ke Kalesh के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोकल महिलाएं हाथ में सींक वाली झाड़ू लेकर शराब दुकानों के बाहर जमा लोगों को फटकार रही हैं। गाउन पहने एक महिला सबसे पहले दारूखोरों पर हाथ साफ करती है। इसके बाद पीछे चल रही लाल साड़ी वाली महिला भी पूरे जोश में आ जाती है, वो भी शराबियों को झाड़ू से पीटती है। इसके बाद कुछ और महिलाएं यहां जुट जाती हैं। वहीं इस दौरान शराबियों में भगदड़ की स्थिति बन जाती है।
शराब दुकानों को हटाने की मांग
ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अपलोड के डेढ़ घंटे के अंदर इसे 35 हजार से ज्यादा व्यू मिले हैं। वहीं नेटीजन्स ने इस पर जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने लिखा- भारतीय नारी जिन्दाबाद...एक फीमेल यूजर ने लिखा- ये बढ़िया किया बहनों ने...तीसरे नेटीजन्स ने कहा- अपने बेवड़े पतियों को झाड़ू नहीं मार पाती होंगी इसलिए बाहर गुस्सा निकाल रही है। ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स ने महिलाओं के साहस की जमकर तारीफ करते हुए, यहां से शराब दुकान हटाने की जरुरत पर बल दिया है।
ये भी पढ़ें-
Mumbai की सड़कों पर दौड़ा रही थी Royal Enfield, अचानक हुआ हादसा, Video Viral