मुंबई की एक महिला का दुप्पटा बाइक चलाते समय हैंडल में फंस गया, जिससे उसकी जान खतरे में पड़ गई। महिला ने तुरंत ब्रेक लगाई और मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद राहगीरों ने उसे बचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वायरल न्यूज, mumbai woman dupatta gets caught bike । मुंबई की महिला का दुप्प्टा बाइक राइडिंग के दौरान हैंडल में फंस गया। उनका दम घुट रहा था, हालांकि उन्होंने एकदम सही समय पर ब्रेक लगाकर मदद की गुहार लगाई। सड़क पर मौजूद कुछ लोगों ने उनका दुप्पटा उनके गले से निकाला, इसके बाद इस महिला ने राहत की सांस ली ।
बाइक चलाते समय भूलकर ना करें ये काम
सुनीता मनोहर मोरे एक ट्रेवलर हैं, वे अक्सर बाइक राइडिंग के वीडियो सेयर करती रहती हैं। इस बार उन्होंने खुद से साथ कथित एक्सीडेंट की घटना की रील अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। वीडियो में वह दुपट्टे से चेहरा ढंककर और हेलमेट पहनकर बाइक चलाती नजर आ रही हैं, जैसे ही हवा तेज़ हुई, उसका दुपट्टा बाइक में उलझ गया उसकी गर्दन इसमें फंस गई। इसके बाद इस महिला बाइक को ब्रेक लगाकर मदद की गुहार लगाई। उनकी गर्दन में मामूली चोट आई है.
कैप्शन में, मोरे ने लिखा, "मैं अपनी बाइक पर कूल राइडिंग कर रही थी। जब अचानक मेरा दुपट्टा चेन में फंस गया, जिससे गर्दन में मामूली चोट आई। मैं उन कांइड पर्सन की बहुत आभारी हूं जिन्होंने तुरंत मेरी मदद की। अलर्ट: सवारी करते समय दुपट्टा पहनने से बचें, चाहे आप सवार हों या पीछे बैठीं, कृपया सेफ राइड करेंं... इस बार मैं भाग्यशाली रही।''
वायरल वीडियो पर नेटीजन्स ने उठाए सवाल
वीडियो ने सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसे अब तक 619,000 से अधिक बार देखा गया है। लेकिन इस वीडियो को नेटीजन्स ने स्क्रिप्टेड बताया है। दरअसल सवाल उठना लाजिमी है पहले तो जैसे ही राइड का वीडियो शुरु होता है कुछ पलों में घटना हो जाती है। दूसरी बात दुप्पटा कहां फंसा है ये भी किसी को समझ नहीं आया। तीसरी सबसे अहम बात कि इस पूरी घटना को इतनी क्लियरिटी से कौन रिकॉर्ड कर रहा है। एक नेटीजन्स ने इस क्लिप पर लिखा- “लेकिन पूरे समय इस वीडियो को रिकॉर्ड कौन कर रहा था?” दूसरे ने लिखा- वायरल होने की अच्छी तैयारी की थी।
ये भी पढ़ें-
Dengue से डरने का नहीं! आ गई मच्छर मारने की तोप, Anand Mahindra ने दिखाया वीडियो