पालतू कुत्ते की याद में महिला ने चलाया 4707 km. साइकल, 1 वजह से बना World Record

अमेरिका की एक महिला ने अपने पालतू कुत्ते की याद में 4 हजार किलोमीटर से ज़्यादा साइकिल चलाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने साइकिल चलाकर अपने कुत्ते की GPS ड्राइंग बनाई है।

वाशिंगटन डीसी: अमेरिका की क्रिस्टी ब्लेमर नामक महिला ने अपने मृत कुत्ते की याद में साइकिल के ज़रिए दुनिया के कई देशों की यात्रा करके सबसे लंबा GPS मार्ग बनाकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. क्रिस्टी ब्लेमर ने अपने साथ स्लिंकी नामक एक प्यारे कुत्ते को पाला था. स्लिंकी की मृत्यु के बाद, उन्होंने अपने जन्मदिन (1 मई) पर साइकिल से यात्रा शुरू की. दो महीनों में, क्रिस्टी ब्लेमर ने 4,707 किलोमीटर की दूरी तय करके कुत्ते की तस्वीर की GPS ड्राइंग बनाकर रिकॉर्ड बनाया.

इस तरह उन्होंने डेविड श्विकर्ट के नाम दर्ज रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पिछले साल, डेविड श्विकर्ट ने साइकिल द्वारा 1,581.2 किलोमीटर की दूरी तय करके GPS ड्राइंग बनाई थी. सबसे बड़ी GPS ड्राइंग बनाने के बाद, क्रिस्टी ब्लेमर ने कहा, “साइकिल यात्रा के ज़रिए GPS ड्राइंग कैसे बनाई जाए, इसके लिए मैंने काफ़ी समय लिया. मेरी इच्छा थी कि मेरी GPS ड्राइंग कुत्ते की तरह दिखे.”

Latest Videos

क्रिस्टी ब्लेमर ने 2 मई को नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम से अपनी साइकिल यात्रा शुरू की थी. उन्होंने यह मार्ग इसलिए चुना क्योंकि यह साइकिल यात्रा के लिए अनुकूल था. इसके बाद, क्रिस्टी ब्लेमर ने पेरिस, ब्रुसेल्स, स्विट्ज़रलैंड, जर्मनी और चेकिया सहित यूरोप के कई हिस्सों में साइकिल चलाकर अपनी GPS ड्राइंग बनाई. इस साइकिल यात्रा के दौरान, क्रिस्टी ब्लेमर को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि उन्हें फ़्रांस में भारी बारिश का सामना करना पड़ा.

 

2002 के अंत में, क्रिस्टी ब्लेमर ने कुछ कर दिखाने की चाहत में अपनी इंजीनियर की नौकरी छोड़ दी थी. उन्होंने सबसे पहले पैसिफ़िक कोस्ट हाईवे पर साइकिल चलाई थी, उसके बाद यूनाइटेड स्टेट्स और पुर्तगाल के पश्चिमी तट से लेकर स्पेन के पूर्वी तट तक साइकिल चलाई थी.

क्रिस्टी ब्लेमर ने कहा, “मेरे जीवन में कई उपलब्धियाँ हासिल करने का लक्ष्य है. ज़्यादा प्रशिक्षण न होने के कारण, यात्रा के दौरान मुझे चोटें भी आईं. इस उपलब्धि ने मेरे सपने को साकार किया है और यह मुझे आगे की उपलब्धियों के लिए प्रेरित करता है. जब मैं पहले गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले लोगों से मिली थी, तो मेरे मन में भी रिकॉर्ड बनाने की इच्छा जागी थी.”

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina