VIRAL VIDEO : GF ने भिजवाया इतना खतरनाक गिफ्ट,रिसीव करते ही BF की हो गई ऐसी हालत

Published : Aug 24, 2024, 05:27 PM ISTUpdated : Aug 24, 2024, 06:16 PM IST
viral video

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक डिलीवरी बॉय एक युवक को उसकी गर्लफ्रेंड की तरफ से 'पिटाई' का तोहफा देता है। वीडियो में डिलीवरी बॉय, युवक को दो थप्पड़, दो घूंसे और एक लात मारता है।

वायरल न्यूज, girlfriend hi tech gift delivery boy attacks boyfriend । प्यार, मोहब्बत और आशिकी हर दौर में मौजूद होती है, हालांकि फॉर्मेट बदलता रहता है। अब डिजिटल और एआई का जमाना आ गया है तो गिफ्ट का लेनदेन भी हाईटेक हो गया है। एक गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड के लिए ऐसा गिफ्ट भिजवाया कि रिसीव करते ही उसकी हालत पतली हो गई । अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दो थप्पड़, दो घूंसें, एक लात की डिलीवरी

@deeepu057 एक्स अकाउंट पर शेयर की गई क्लिप में देखा जा सकता है कि एक डिलीवरी बॉय दरवाजा खटखटाता है। एक लड़का बाहर निकलता है, वो उससे पूछता है कि अमन तिवारी, बाहर आया शख्स कहता है कि हां मैं ही अमन तिवारी हूं। इतना सुनते ही डिलीवरी बॉय उसे ताबड़तोड़ घूंसे और लात मारना शुरु कर देता है। इस दौरान वो गिनती भी करता रहता है। आखिर में अमन तिवारी उससे पूछता भाई आखिर किस वजह से मार रहा है, ये तो बता दे। वो पहले डिलीवरी रिसीप्ट पर साइन करने के लिए कहता है। फिर वह बताता है कि तेरी गर्लफ्रेंड ने दो घूंसे, दो थप्पड़ और एक लात मारने की डिलीवरी करने के लिए बोला था। ये डिलीवर कर दिया गया है। इतना सुनते ही युवक सन्न रह जाता है।

 


 

अब जो चाहे डिलीवर करो

इस फनी क्लिप पर यूजर्स ने खूब सारे कॉमेंट्स किए हैं। एक नेटीजन्स ने कहा- ऐसी एक डिलीवरी मैं भी करने गया था, उल्टा पिटकर आ गया । दूसरे शख्न्स ने कहा - डिजीटल युग में तो जो मर्जी है डिलीवर कर दो। तीसरे ने लिखा- ये डिलीवरी का नया सिस्टम है। एक अन्य ने लिखा- भाई मजा आ गया...बस ऐसी कोई डिलीवरी हमारे लिए लेकर ना आए।

ये भी पढ़ें-

Flight पैसेंजर की हरकत देख पकड़ लेंगे माथा ! लोग बोले- अब Air Hostess क्या करेगी

 

PREV

Recommended Stories

भारत का Ronaldo! बिहार का ये वीडियो देख भूल जाएंगे Argentina V/S France मैच?
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी