VIRAL VIDEO : GF ने भिजवाया इतना खतरनाक गिफ्ट,रिसीव करते ही BF की हो गई ऐसी हालत

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक डिलीवरी बॉय एक युवक को उसकी गर्लफ्रेंड की तरफ से 'पिटाई' का तोहफा देता है। वीडियो में डिलीवरी बॉय, युवक को दो थप्पड़, दो घूंसे और एक लात मारता है।

वायरल न्यूज, girlfriend hi tech gift delivery boy attacks boyfriend । प्यार, मोहब्बत और आशिकी हर दौर में मौजूद होती है, हालांकि फॉर्मेट बदलता रहता है। अब डिजिटल और एआई का जमाना आ गया है तो गिफ्ट का लेनदेन भी हाईटेक हो गया है। एक गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड के लिए ऐसा गिफ्ट भिजवाया कि रिसीव करते ही उसकी हालत पतली हो गई । अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दो थप्पड़, दो घूंसें, एक लात की डिलीवरी

Latest Videos

@deeepu057 एक्स अकाउंट पर शेयर की गई क्लिप में देखा जा सकता है कि एक डिलीवरी बॉय दरवाजा खटखटाता है। एक लड़का बाहर निकलता है, वो उससे पूछता है कि अमन तिवारी, बाहर आया शख्स कहता है कि हां मैं ही अमन तिवारी हूं। इतना सुनते ही डिलीवरी बॉय उसे ताबड़तोड़ घूंसे और लात मारना शुरु कर देता है। इस दौरान वो गिनती भी करता रहता है। आखिर में अमन तिवारी उससे पूछता भाई आखिर किस वजह से मार रहा है, ये तो बता दे। वो पहले डिलीवरी रिसीप्ट पर साइन करने के लिए कहता है। फिर वह बताता है कि तेरी गर्लफ्रेंड ने दो घूंसे, दो थप्पड़ और एक लात मारने की डिलीवरी करने के लिए बोला था। ये डिलीवर कर दिया गया है। इतना सुनते ही युवक सन्न रह जाता है।

 


 

अब जो चाहे डिलीवर करो

इस फनी क्लिप पर यूजर्स ने खूब सारे कॉमेंट्स किए हैं। एक नेटीजन्स ने कहा- ऐसी एक डिलीवरी मैं भी करने गया था, उल्टा पिटकर आ गया । दूसरे शख्न्स ने कहा - डिजीटल युग में तो जो मर्जी है डिलीवर कर दो। तीसरे ने लिखा- ये डिलीवरी का नया सिस्टम है। एक अन्य ने लिखा- भाई मजा आ गया...बस ऐसी कोई डिलीवरी हमारे लिए लेकर ना आए।

ये भी पढ़ें-

Flight पैसेंजर की हरकत देख पकड़ लेंगे माथा ! लोग बोले- अब Air Hostess क्या करेगी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
महाकुंभ 2025 में VIP कल्चर पर VHP ने उठाया सवाल, कहा- श्रद्धालुओं के लिए क्यों खड़ी कर रहे मुश्किलें
महाकुंभ 2025: 2 माह पहले शादी और बन गई किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, अनूठी है ममता वशिष्ठ की कहानी
खो खो विश्व कप 2025 कोच अश्वनी शर्मा बर्मिंघम 2027 संस्करण पर एक्सक्लूसिव
राजस्थान से आए दुकानदारों को खूब पसंद आ रहा महाकुंभ, जमकर हो रही बिक्री