टूटा डैम का मुआयना करने पहुंचे चीफ इंजीनियर, तेज बहाव में बहे, देखें Video

बिहार के भागलपुर में डैम के मुआयने के दौरान चीफ इंजीनियर अनवर जमील बाढ़ के पानी में बह गए। वे लाइफ जैकेट पहने हुए थे जिससे उन्हें बचा लिया गया।

वायरल न्यूज, chief engineer anwar jameel swept away in flood bihar dam rescue video viral। बिहार के भागलपुर जिले में नवगछिया के इस्माइलपुर बिंदटोली में स्थित डैम का एक हिस्सा बाढ़ में बह गया था। तटबंध बुद्धू चक गांव के पास फ्लड फाइटिंग डिवीजन कटिहार के चीफ इंजीनियर अनवर जमील मुआयना करने पहुंचे थे। वे जब डैमेज डैम को बारीकी से परख रहे थे, इस दौरान तेज बहाव में बह गए। गनीमत थी कि वे लाइफ जैकेट पहने हुए थे। इस वजह से डूबे नहीं। उनके साथ SDRF टीम मौजूद थी, जो स्पीड वोट से तत्काल उन तक पहुंच गई ।

अचानक पैर फिसला और गहरे पानी में चले गए अनवर जमील

चीफ इंजीनियर अनवर जमील के चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था। जब बचाव टीम उनके पास पहुंची तो वे बेहद घबराए हुए थे। टीम ने उनकी तरफ रस्सा फैंका, इसके बाद उन्हें वोट की तरफ खींचा गया। वोट में मौजूद एक शख्स इसका वीडियो भी बना रहा था।
 

Latest Videos

डैम डैमेज होने से बहे दर्जनों घर

बता दें कि बीते दिन मंगलवार सुबह ( 20 अगस्त ) इस्माइलपुर-बिंदटोली तटबंध बीरनगर-बुद्धूचक गांव के पास डैमेज हो गया था। नेपाल की तरफ से आ रही भारी जलराशि की वजह से गंगा के जलस्तर में बढोतरी हुई है। इस वजह से डैम का 65 से 80 मीटर तटबंध कट गया था। बीते चार दिनों में बाढ़ के पानी से एक दर्जन से ज्यादा घर बह गए हैं। हालांकि लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। वहीं चीफ इंजीनियर अनवर जमील इसी तटबंध का मुआयना करने पहुंचे थे । वे जब डैम के टूटने की वजह तलाश कर रहे थे, इसी दौरान बाढ़ की चपेट में आ गए। वे नदी में तेजी से बहने लगे। हालांकि लाइफ जैकेट पहने होने की वजह से वे डूबे नहीं, यहां मौजूद एसडीआरएफ की टीम तत्काल उन तक पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद उन्हें सकुशल बचा लिया ।

 


ये भी पढ़ें- 

Flight पैसेंजर की हरकत देख पकड़ लेंगे माथा ! लोग बोले- अब Air Hostess क्या करेगी

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश