दौड़ खत्म, रेस जीती, एथलीट गायब ! दिनभर हंसाएगा ये Viral Video

क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ी तो अक्सर गिरते देखे जाते हैं, लेकिन इस बार एक धावक रेस खत्म कर अचानक गायब हो गया। वीडियो में दिखा मजेदार सच आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा।

वायरल वीडियो, athlete disappears after finishing race video goes viral social media । क्रिकेट के मैदान में कई बार खिलाड़ी गेंद का पीछा करते हुए होर्डिंग से टकरा जाते हैं। कभी-कभी उसकी पीछे गिर जाते हैं, कभी ये भी देखा गया है कि स्टेडियम और ग्रांउड के बीच बने नाले में भी ये प्लेयर गिर जाते हैं। लेकिन जिस खबर के बारे में हम आपको बता रहे हैं यहां तो रेस का धावक अपनी दौड़ खत्म करने के बाद अचानक से गायब सा हो गया। उसके साथ दौड़ रहे तमाम एथलीट भी उसे यहां वहां तलाशते रहे लेकिन वो कहीं दिखा नहीं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इसकी एंडिंग एकमद श्य़ोर आपके चेहरे पर स्साइल ले आएगी।
 

रेस जीतते ही अचानक गायब हो गया एथलीट

Latest Videos

thoughtofss के इंस्टाग्राम पेज पर 100 मीटर रेस का एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें 6 से ज्यादा धावक पार्टीसिपेट करते दिख रहे हैं। गन फायर होते ही एथलीट भागना शुरु करते हैं, एक धावक सभी को पीछे छोड़ता हुआ बेहद तेज रफ्तार से आगे बढ़ता है । वो रेस जीत भी जाता है, लेकिन खुद पर कंट्रोल नहीं रख पाता । फिनिशिंग लाइन खत्म होते ही वो इस ट्रेक के फील्ड पर स्लिप होकर स्टेडियम के नीचे सरक जाता है। ये घटनाक्रम इतनी तेजी से होता है कि किसी को कुछ समझ ही नहीं आता। यहां कि साथी एथलीट भी विनर को खोजते दिखते हैं।

साथी एथलीट भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी

इन तमाम एथलीट का ध्यान स्टेडियम की रैलिंग की तरफ जाता है जहां बड़ा गैप दिखता है। वे जब नीचे झांककर देखते हैं तो वहीं एथलीट उन्हें नजर डेफ्थ में नजर आता है। आखिरकार विनर एथलीट सीढियो से ऊपर आता दिखता है। इसके बाद आयोजकों ने चैन की सांस ली, वहीं साथी खिलाड़ी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फनी क्लिप पसंद करने वालों को ये पूरे दिन का हंसी का डोज दे सकता है। आप इसे जितनी बार देखेंगे उतनी बार चेहरे पर स्माइल आ जाएगी।
 

 

ये भी पढ़ें- 

Flight पैसेंजर की हरकत देख पकड़ लेंगे माथा ! लोग बोले- अब Air Hostess क्या करेगी

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता