वायरल न्यूज, Machines for making vegetables pulses halwa । खाना पकाने लिए मशीनों का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। अब सब्जी बनाने के लिए भी यंत्र का उपयोग शुरु हो गया है। घर में क्लेश की सबसे बड़ी वजह खाना होता है। पत्नी खूब मेहनत करके भोजन पकाती है,लेकिन स्वाद मनमाफिक ना हो तो पति और ससुराल वालों सेेेेेे कहासुनी हो जाती है। कई बार तो वाइफ मायके जाने की भी धमकी दे देती हैं, वहीं पति को खाना पकाने की टेंशन बढ़ जाती है, आखिरकार रात होते-होते कॉम्प्रोमाइज हो जाता है।
सब्जी पकाने की भी आ गई मशीन
बहरहाल घरों में खाना पकाने के लिए लंबे समय से ऑप्शन की तलाश जारी है। मिडिल क्लास फैमिली आज भी मेड से खाना पकवानी पसंद नहीं करती हैं। ऐसे में अब एक बेहतर विकल्प बाजार में आ चुका है। रोटी बनाने की मशीन काफी पहले इंट्रोड्यूस की जा चुकी है। अब सब्जी, दाल, हलवा और कढ़ाई में पकाने वाले कई आयटम बनाने वाली मशीन भी बाजार में आ गई है। इससे बड़ी आसानी से एक आम आदमी ये तमाम आयटम बना सकता है।
खाना पकाने के लिए रोबोटिक टेक्नीक का इस्तेमाल
@KDSiddiqui786 एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो पर यूजर ने लिखा -'अब खाना बनाने वाली की झंझट खत्म।' इसके एक फ्रेंड ने कॉमेन्स सेक्शन में पूछा- ले आया क्या....इस पर यूजर ने मजेदार जवाब दिया है। वीडियो कहां का है ये तो नहीं बताया गया है, लेकिन जिस अंदाज में सब्जी पकाई जा रही है, उससे ये तो पता चलता है कि अब मशीनों के लिए कोई काम मुश्किल नहीं है। सब्जी बनाने के ये मशीन रोबोट टेक्नीक पर बेस्ड है, जो प्रोग्रामिंग सेट करने के बाद ऑटो ऑपरेट होती है ।
ये भी पढ़ें-
Kolkata के बाद अब UP के पोस्टमार्टम हाउस में गंदा काम, Viral हो रहा वीडियो