Viral Video : जान बचाने लगा दी जान की बाजी ! ये वजह कर देगी हैरान

वायरल वीडियो में सांडों से बचने के लिए दर्जनों लोग ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गए हैं। सांडों के गुस्से से डरे सहमे लोग किसी तरह खंभों से चिपके हुए हैं।

वायरल न्यूज, bull fight people climb transformer viral video । सड़क पर सांडों की लडा़ई से तो हर शख्स वाकिफ है। गलती से भी एक चोट लग गई तो शरीर की कई हड्डियां एक साथ टूटती हैं । इनसे बचने के लिए कभी-कभी लोग पराए घरों में भी घुस जाते हैं। लेकिन क्रोध में फुंफकार रहे सांडों से बचने के लिए दर्जनों लोग ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ जाए, शायद आपने ये नजारा ना देखा हो। इस खबर के साथ शेयर किए जा रहे वीडियो देखकर आपकी ये ख्वाहिश पूरी हो सकती है।

जान बचाने के लिए ट्रांसफॉर्मर पर चढ़े लोग 

@PalsSkit के एक्स अकाउंट पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, इसमें दर्जनों लोग ट्रांसफॉर्मर पर चढ़े दिख रहे हैं। कई लोग तो अपनी जान जोखिम में डालकर बिजली के खंभों के टॉप पर चढ़ गए हैं। इन सभी ने सांढों से बचने के लिए ये कवायद की । नीचे सजे-धजे सांड अपने आसपास का मुआयना करते दिख रहे हैं। वे खंभों के चारों तरफ घूम रहे हैं, वहीं इनके गुस्से से डरे सहमे लोग किसी तरह ट्रांसफॉर्मर से चिपके हुए हैं। 

इसी को कहते हैं जिंदगी की तलाश में मौत के कितने पास आ गए इलेक्ट्रिसिटी का कोई डर नहीं है डर तो सिर्फ सांढ से है 🐂 pic.twitter.com/ZRIblwtN1g

Latest Videos



सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देख चौंके लोग 

ये वीडियो कहां का है ये तो शेयर नहीं किया गया है लेकिन इसे देख लोग खूब मजे जरुर ले रहे हैं। एक शख्स ने कहा- जिंदगी की तलाश में, मौत के कितने करीब आ गए। वहीं दूसरे ने लिखा- भाई दिमाग हो तो ट्रांसफॉर्मर पर चढ़़ जाएं....बस गलती से लाइट ना आ जाए। वहीं तीसरे नेटीजन्स ने लिखा- शुक्र है इलेक्ट्रिकसिटी नहीं है, नहीं तो सब काले कौए बन गए होते । एक यूजर ने लिखा- मौत से डर नहीं लगता…..( सांढ का इमोजी ) से लगता है। 

ये भी पढ़ें- 

Kolkata के बाद अब UP के पोस्टमार्टम हाउस में गंदा काम, Viral हो रहा वीडियो

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts