
वायरल न्यूज । तंबाखू, खैनी ऐसा शौक है जो बिना चबाए नहीं रहा जाता है। इसके शौकीनों को रोकना बड़ा मुश्किल होता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स फ्लाइट के गेट पर खड़ा होकर खैनी रगड़ रहा है। वो इसे मुंह भी डाल लेता है । फिर उसे अपनी सीट पर बैठने को कहा जाता है। इस पर यूजर्स ने मजेदार कॉमेन्ट किए हैं ।
सारी सिक्योरिटी एक तरफ, चचा का शौक एक तरफ
देश में पब्लिक प्लेस पर सबसे ज्यादा गंदगी गुटखा, पान, तंबाखू की वजह से होती है। लोग शौक तो करते हैं, लेकिन अपनी पीक से दीवारों, वॉश बेसिन, सड़क और जहां-तहां बदरंग दाग छोड़ जाते हैं। यही वजह है कि मॉल और मल्टीप्लेक्स मेंआपके जेबों को भी टटोला जाता है। यहां खैनी जैसी चीजें ले जाना भी मना है। अब सोचिए यदि कोई शख्स एयरपोर्ट पर सारे सिक्योरिटी को पार करके प्लेन के दरवाजे पर खैनी रगड़ता दिखे, तो आश्चर्य होना स्वाबाविक है।
इंडिगो स्टाफ भी रह गया सन्न
@PalsSkit एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पैसेंजर फ्लाइट के गेट पर खड़ा होकर खैनी रगड़ रहा है। इस दौरान कई दूसरे यात्री उसके पास करके अंदर जा रहे हैं, लेकिन वो बड़ी बेफिक्री से खैनी को दोनों हाथों से मसलकर अपने दातों में दबा रहा है। इस दौरान इंडिगो फ्लाइट का स्टाफ उसे देखकर हैरत में है। यहां मौजूद फीमेल एंप्लाई उसे देखती तो जरुर है, लेकिन कुछ कहने से डरती भी हैं। वहीं किसी अन्य शख्स ने इसका वीडियो शूट करते इंटरनेट पर अपलोड कर दिया है। इस पर शानदार कैप्शन भी दिया है-
चाचा ने खैनी खा तो लिया अब
थूकेंगे कहां मैं तो ये सोच रहा हूं। 😂 pic.twitter.com/7hyP5KFZiY
सोशल मीडिया यूजर्स ने इसपर भर-भरकर कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने लिखा- देखो भाई चचा का घर पता करो, समझ तो आए आखिर ऐसे लोग आते कहां से हैं।
ये भी पढ़ें-
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News