महिला CEO ने दिखाया 'ब्राह्मण जीन', तस्वीर और कैप्शन पर मचा बवाल

बेंगलुरु की एक महिला कारोबारी, आराधना तिवारी, ने सोशल मीडिया पर जाति-आधारित आरक्षण पर अपनी राय व्यक्त करते हुए एक तस्वीर शेयर की है,  उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ 'ब्राह्मण जीन' कैप्शन लिखा है, जिससे इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है। 

वायरल न्यूज, aradhna tiwari bengaluru businesswoman caste reservation । बेंगलुरु की एक महिला कारोबारी की सोशल मीडिया पोस्ट ने  बवाल मचा दिया है। आराधना तिवारी नाम की इस यूजर ने जाति-आधारित आरक्षण के बारे में अपनी चिंताओं को जाहिर किया है। मसल्स दिखाते हुए उनकी पिक और उस पर दिए कैप्शन ने इंटरनेट पर नई बहस छेड़ दी है। दरअसल उन्होंने अपने बाई शेप्स दिखाते हुए पोज दिया है। वे पहलवानों की तरह अपनी भुजाएं दिखा रही हैं। दूसरे हाथ में हेल्दी ड्रिंक लिए नजर आ रही हैं।

आराधना तिवारी के कैप्शन से मचा बवाल

हाल ही में सोशल मीडिया पर कास्ट बेस्ड रिजर्वेशन के बारे में चिंता जताने वाली बेंगलुरु की फीमेल कारोबारी आराधना तिवारी ने विवादास्पद तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया “ब्राह्मण जीन।” माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर अपने बायो में अनुराधा तिवारी ने लिखा है कि वह “एक फैमिली, एक रिजर्वेशन” के आइडल स्लोगन पर भरोसा करती हैं। अब भुजाएं दिखाते हुए ब्राम्हण जीन बताने पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। 

Latest Videos

सीईओ ने आरक्षण मुद्दे पर उठाए सवाल

आराधना तिवारी ने इससे पहले एक पोस्ट में आरक्षण की व्यवस्था पर निराशा जताई थी। जिसमें कहा गया था कि 95% अंक प्राप्त करने के बावजूद, वह एंट्री नहीं पा सकी, जबकि उनकी सहपाठी, जिसने 60% अंक प्राप्त किए थे, उसे एंट्री मिल गई। आराधना ने अगस्त 2022 की एक पोस्ट में लिखा, "मैं एक जनरल कैटेगिरी की छात्रा हूँ। मेरे पूर्वजों ने मुझे 0.00 एकड़ ज़मीन दी है। मैं किराए के घर में रहता हूँ। मुझे 95% अंक प्राप्त करने के बावजूद एंट्री नहीं मिल सकी, लेकिन मेरे सहपाठी, जिसने 60% अंक प्राप्त किए और जो एक रईस फैमिली से है, उसे बहुत आसानी से एंट्री मिल गई। आप मुझसे पूछते हैं कि मुझे आरक्षण से समस्या क्यों है?" तिवारी ने जनरल कैटेगिरी से पांच साल के भीतर एकजुट होने का आह्वान किया है और चेतावनी दी है कि ऐसा न होने पर प्रायवेट सेक्टर में भी आरक्षण लागू हो सकता है।



आराधना की पोस्ट पर मचा बवाल

सुप्रीम कोर्ट के वकील शशांक रत्नू ने आराधना तिवारी की पोस्ट पर कैप्शन दिया, "यही वजह है कि जातिवाद अभी भी मौजूद है! फिट रहना अच्छी बात है, लेकिन इसे बेहतर या खास जीन को क्रेडिट देना ठीक नहीं है। ये एक परिवार, एक भारत बनाने का तरीका नहीं है।" । दूसरे नेटीजन्स ने भी इस पोज के साथ अपने ब्राम्हण होने के बखान करने पर आड़े हाथों लिया है।  

ये भी पढ़ें- 
Flight पैसेंजर की हरकत देख पकड़ लेंगे माथा ! लोग बोले- अब Air Hostess क्या करेगी
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave