इस देश में अचानक से क्यों बढ़ गई खीरे की डिमांड? पैसा देने पर भी नहीं मिल रहा

लोगान जुलाई से लगातार खीरे का उपयोग करके विभिन्न व्यंजनों के वीडियो अपने अकाउंट पर पोस्ट कर रहे हैं। यह बहुत वायरल हुआ और आइसलैंड में बहुत से लोग इस सलाद को बनाना शुरू कर चुके हैं। 

Asianetnews Hindi Stories | Published : Aug 25, 2024 6:10 AM IST

सोशल मीडिया पर रेसिपी हिट होने के बाद क्या आपने कभी किसी सब्जी की कीमत बढ़ने के बारे में सुना है? आइसलैंड से आ रही एक खबर के मुताबिक ऐसा ही हुआ है। सलाद बनाने वाले खीरे की यहां किल्लत शुरू हो गई है। 

इस वायरल सलाद वीडियो के पीछे कंटेंट क्रिएटर लोगान मोफिट का हाथ है। लोगान को 'कुकुम्बर गाय' के नाम से जाना जाता है। 5.5 मिलियन फॉलोअर्स वाले लोगान जुलाई से लगातार खीरे का उपयोग करके विभिन्न व्यंजनों के वीडियो अपने अकाउंट पर पोस्ट कर रहे हैं। यह बहुत वायरल हुआ और आइसलैंड में बहुत से लोग इस सलाद को बनाना शुरू कर चुके हैं। 

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में खीरे की किल्लत हो गई है। आइसलैंड के ऑनलाइन स्टोर क्रोनन का कहना है कि किसानों को खीरे की सप्लाई नहीं हो पा रही है, जिसके चलते हॉलैंड से इमरजेंसी में खीरे का आयात किया जा रहा है। राज्य में छह लाख खीरे की पैदावार होती है। राज्य की जनसंख्या 3.93 लाख है।  

हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि खीरे की कमी के पीछे सिर्फ यह वायरल वीडियो ही नहीं है, बल्कि खीरे की नई फसल का समय होने के कारण भी है। हर साल इस समय देश में खीरे की किल्लत हो जाती है। बीबीसी लिखता है कि किसानों ने कहा है कि पहले वायरल वीडियो के बाद खीरे की काफी मांग थी और उस समय अच्छी पैदावार हुई थी, इसलिए यह पता नहीं चला। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ