कार के दरवाजे से टकराकर ट्रक के नीचे आया शख्स, फिर भी बच गई जान, देखें वायरल वीडियो

Published : May 10, 2023, 08:53 PM IST
miracle escape man came under truck

सार

जब हमने रिवर्स सर्च किया तो पता चाल कि उक्त वीडियो 2022 का है। इस घटना में साइकिल सवार ट्रक के नीचे आने के बावजूद चमत्कारिक रूप से बच गया था।

वायरल डेस्क. कहावत है कि जाको राखे साईयां मार सके न कोई, सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो इस कहावत को चरितार्थ कर रहा है। दरअसल, इस सीसीटीवी फुटेज में नजर आता है कि एक साइकिल सवार एक व्यस्त सड़क से गुजर रहा होता है । तभी सड़क किनारे खड़ी कार का चालक गेट खोल देता है, जिससे टकराकर वह सड़क पर जा रहे एक ट्रक के नीचे आ जाता है। इसके बाद जो होता है उसपर किसी को यकीन नहीं होता…

पिछले साल की है ये घटना

जब हमने रिवर्स सर्च किया तो पता चाल कि उक्त वीडियो 2022 का है। इस घटना में साइकिल सवार ट्रक के नीचे आने के बावजूद चमत्कारिक रूप से बच गया था। इस वीडियो को ट्विटर पर @cctvidiots नामक पेज से शेयर किया गया, जिसे 22 लाख बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो देखकर ज्यादातर लोग इसे भगवान का चमत्कार बता रहे हैं, तो कुछ लोगों का कहना है कि भगवान ने इस शख्स को दूसरा जीवन दिया है। देखें वायरल वीडियो…

 

 

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

क्या आपने देखा Dhurandhar के गाने पर Nick Jonas का धांसू डांस, रणवीर का आया रिएक्शन
भारत में ट्रैफिक देख विदेशियों को सूझी करामात, वायरल वीडियो में देखें कैसे सिखाया सबक