Delhi Metro: फिर शर्मसार हुई दिल्ली मेट्रो, फर्श पर बैठकर किस करता दिखा कपल, सामने आया शर्मसार करने वाला वीडियो

Published : May 10, 2023, 05:46 PM IST
couple-kiss-in-metro

सार

बैकग्राउंड में सुना जा सकता है कि इस दौरान ट्रेन दिल्ली के झंडेवालान मेट्रो स्टेशन पर रुक रही है। वहीं कपल नशे में बिना किसी की परवाह किए किस करता रहता है।

वायरल डेस्क. दिल्ली मेट्रो में अब यात्रा से ज्यादा अश्लीलता होने लगी है। बिकिनी गर्ल, किसिंग सीन के वीडियो सामने के बाद अश्लीलता का एक और मामला सामने आया है। दरअसल, मेट्रो ट्रेन के अंदर फर्श पर बैठकर किस करते कपल का वीडियो वायरल हो रहा है। बैकग्राउंड में सुना जा सकता है कि इस दौरान ट्रेन दिल्ली के झंडेवालान मेट्रो स्टेशन पर रुक रही है। वहीं कपल नशे में बिना किसी की परवाह किए किस करता रहता है। देखें वीडियो…

PREV

Recommended Stories

क्या आपने देखा Dhurandhar के गाने पर Nick Jonas का धांसू डांस, रणवीर का आया रिएक्शन
भारत में ट्रैफिक देख विदेशियों को सूझी करामात, वायरल वीडियो में देखें कैसे सिखाया सबक