5 साल का अनुभव-80 लाख की सैलरी, युवक ने पूछा भारत आने में कोई प्रॉब्लम तो नहीं?

यूरोप में 80 लाख कमाने वाला टेक कर्मी बेंगलुरु लौटने पर विचार कर रहा है, लेकिन कम सैलरी और जीवन स्तर को लेकर दुविधा में है। सोशल मीडिया पर लोगों ने उसे भारत की कार्य-संस्कृति के बारे में चेताया है।

rohan salodkar | Published : Oct 18, 2024 1:11 PM IST

विदेश में अच्छी सैलरी वाली नौकरी करने वाले कई लोग भारत लौटने के बारे में सोचते हैं। अपने देश लौटना ही इसका मुख्य कारण होता है। ऐसे ही यूरोप में 80 लाख कमाने वाले एक भारतीय टेक कर्मी ने सोशल मीडिया पर बेंगलुरु लौटने के बारे में लोगों से राय मांगी। रेडिट पर इस शख्स ने बताया कि वह बेंगलुरु लौटने के बारे में गंभीरता से सोच रहा है। हालांकि, उसे बेंगलुरु में अभी मिल रही सैलरी से कम सैलरी मिलेगी।

"मेरे पास 5 साल का अनुभव है, मैं उत्तरी यूरोप में काम करता हूँ। मेरी सैलरी लगभग 80 लाख CTC है। मुझे बेंगलुरु से लगभग 50 लाख CTC का ऑफर मिला है। भारत में क्रय शक्ति और बाजार अच्छा होने के कारण मैं इस ऑफर को स्वीकार करने के बारे में सोच रहा हूँ। लेकिन, मेरे घरवाले मुझे भारत में खराब जीवन स्तर का हवाला देकर ऐसा न करने की सलाह दे रहे हैं।"

Latest Videos

कई लोगों ने युवक की पोस्ट पर कमेंट किए। ज्यादातर लोगों ने भारत के खराब कार्य-संस्कृति का हवाला देते हुए युवक को ऐसा न करने की सलाह दी। लंबे काम के घंटे, खराब माहौल, भ्रष्टाचार और गैर-पेशेवर रवैया जैसी बातें कमेंट्स में कही गईं।

"यूरोप में ही रहो, बाद में मुझे धन्यवाद कहना। कारण: स्वास्थ्य, प्रदूषण, मानसिक स्थिरता, अपराध दर, राजनीति, भ्रष्टाचार, सार्वजनिक परिवहन, व्यवहार" एक अन्य व्यक्ति का कमेंट था।

Share this article
click me!

Latest Videos

बहराइच मामलाः सरफराज-तालिब का एनकाउंटर, जानें डॉक्टर-पुलिस ने क्या कहा । Bahraich Encounter News
धनतेरस पर जरूर खरीदें 5 में से कोई 1 चीज #Shorts
LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश
LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया