
बर्मिंघम (यूनाइटेड किंगडम)। एक शख्स बीते 5 साल से लगातार फार्ट मार रहा है। जिस फूड स्टॉल से खाने के बाद उसे यह बीमारी लगी, उसके खिलाफ शख्स ने एक करोड़ 60 लाख रुपए हर्जाना वसूलने के लिए केस दर्ज कराया है। यह हैरान करने वाला मामला यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम का है। शख्स ने बताया कि उसने करीब पांच साल पहले एक फूड स्टॉल से हेम रोल खाया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 46 साल के इस शख्स का नाम टायरोन प्रेड्स है। उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ करीब पांच साल पहले एक फूड स्टॉल पर फेस्टिव हेम रोल (हेम सैंडविच) खाया था। बताया जा रहा है कि हेम रोल खाने के कुछ घंटों बाद ही टायरोन के पेट में दर्द होने लगा। कुछ देर बाद पेट में ऐंठन, दस्त, उल्टी और बुखार भी हुआ। टायरोन विल्टशॉयर के चिप्पेनहेम में रहते हैं।
लगातार फार्ट की वजह से उनकी और घर वालों की मुसीबत बढ़ रही है
हालांकि, टायरोन के वकीलों का कहना है टायरोन की परेशानी वहीं खत्म नहीं हुई थी। तब से उसके पेट में अक्सर दर्द बना रहता है। पेट अजीब ढंग से फूला हुआ रहता है और लगातार वह फार्ट मारता रहता है। कई बार तो यह उसके लिए शर्मिंदगी की वजह भी बन चुका है। टायरोन के वकील राबर्ट पार्किन ने कोर्ट को बताया कि उनके क्लाइंट यानी टायरोन के पेट से हमेशा गुड़गुड़ाने जैसी आवाज आती रहती है। इसके अलावा, फार्ट और मुसीबत पैदा करता है। इससे सिर्फ टायरोन ही नहीं बल्कि, घर में मौजूद दूसरे लोग भी सो नहीं पाते और पूरी रात उनकी नींद टूटती रहती है। यह उनके मानसिक तनाव के साथ-साथ शरीर में दूसरे कष्ट को भी बढ़ा रहा है।
जांच में सामने आया कि चाकू पर ई कोली बैक्टिरिया था
अब एक करोड़ 60 लाख रुपए का मुकदमा कर रोल कंपनी से हर्जाना वसूले जाने की तैयारी हो रही है। हालांकि, जज ने कहा कि टायरोन साल्मोनेला (एक तरह का पेट का संक्रमण) से पीड़ित है या नहीं, यह जांच के बाद निर्धारित होगा। वहीं, रोल देने वाली कंपनी के वकील ने कहा कि जांच के बाद पता चला कि चाकू में साल्मोनेला तो नहीं मगर ई कोली नाम का बैक्टेरिया जरूर मिला। बहरहाल, जांच के बाद जो सामने आएगा, उससे तय होगा कि टायरोन को हर्जाना मिलेगा या नहीं।
बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Job मांगने गया था 'एलियन', कंपनी से मिला ऐसा जवाब... बोला- अब क्या करूं
अरविंद केजरीवाल को राजनीति करते दस साल पहले पूरे हो गए, 10 फोटो में देखिए उनके पुराने रंग-ढंग