बेंगलुरु में AI गर्लफ्रेंड का डेटिंग ऐप धमाका

Published : Apr 19, 2025, 04:58 PM IST
बेंगलुरु में AI गर्लफ्रेंड का डेटिंग ऐप धमाका

सार

बेंगलुरु के एक युवक ने AI से बनाई लड़की की फोटो से बम्बल प्रोफाइल बनाकर तहलका मचा दिया! दो घंटे में हजारों लाइक्स और ढेरों ऑफर्स मिले, लेकिन फिर...

बेंगलुरु के एक युवक ने बम्बल डेटिंग ऐप के साथ जो एक्सपेरिमेंट किया, उसने सबको चौंका दिया है। '@infinozz' नाम के यूजर ने एक्स (ट्विटर) पर अपना अनुभव शेयर किया। युवक ने बताया कि वह बोर हो रहा था, तो उसने ओपन एआई के GPT-4o को टेस्ट करने की सोची। इससे उसने एक ऐसी लड़की की फोटो बनाई जो बिल्कुल असली लग रही थी। 

लेकिन, फिर उसने कुछ और भी किया। इन नकली तस्वीरों से उसने एक बम्बल प्रोफ़ाइल बना डाली। अगले दो घंटे में उसे 2,750 लाइक्स और सैकड़ों सुपरस्वाइप मिले, जिससे वह खुद भी हैरान रह गया। इतना ही नहीं, इस नकली प्रोफ़ाइल पर लड़की की तारीफों के ढेरों मैसेज भी आए।

झूठी प्रोफ़ाइल बनाने वाले युवक ने बताया, 'लड़कों ने आइसक्रीम, कॉन्सर्ट टिकट वगैरह बहुत कुछ ऑफर किया।' लेकिन, 12 घंटे बाद बम्बल ने इस नकली प्रोफ़ाइल को अपने ऐप से हटा दिया। युवक का कहना है कि तब तक उसे अपने एक्सपेरिमेंट से बहुत कुछ सीखने को मिल गया था। 

उसने खास तौर पर बताया कि इन डेटिंग ऐप्स पर हजारों लड़के अकेले हैं और तन्हाई से जूझ रहे हैं। साथ ही, वे भावनात्मक रूप से कमजोर दौर से गुजर रहे हैं। युवक ने इसे एक 'बड़ी त्रासदी' बताया। 

युवक की पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। कुछ ने इसे वाकई डरावना बताया। कुछ ने कमेंट किया कि कई लड़के सिर्फ स्वाइप करने के लिए बेंगलुरु आते हैं। 

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका