ये डांस है या 440 वोल्ट का झटका, रेलवे प्लेटफॉर्म पर 'बलम सामी' पर लगाए ऐसे ठुमके...video viral

Published : Feb 07, 2024, 06:43 PM IST
viral dance 0

सार

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की भरमार है। इन दिनों रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक युवक के रश्मिका मंधाना के गीत सामी-सामी पर नाचता वीडियो वायरल हुआ है।  

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर हमें रोजाना कई सारे वीडियो रोज देखने को मिलते हैं। इनमें कई काफी मजेदार होते हैं तो कई दिल को छू जाने वाले भी रहते हैं। फिलहाल जो वीडियो वायरल हो रहा है उनमें एक डांस वीडियो भी है जिसे प्लेटफॉर्म पर एक व्यक्ति कर रहा है। व्यक्ति रश्मिका मंधाना के गाने 'बलम सामी' पर ऐसा डांस कर रहा है कि आप भी नजर नहीं हटा सकेंगे। सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं।

रेलवे प्लेटफॉर्म पर किया जबरदस्त डांस
रेलवे प्लेटफॉर्म डांस कर रहे व्यक्ति का वायरल वीडियो देख हर कोई दंग हो जा रहा है। यूं तो रेलवे से जुड़े कई सारे वीडियो वायरल हो चुके हैं जिनमें युवक-युवतियों ने अपना डांस से लोगों का ध्यान आकर्षित किया है लेकिन इस वीडियो में लोग पहले तो डिसाइड नहीं कर पा रहे थे कि इसे डांस कहें या क्या कहें। अंकल जैसे दिख रहे अधेड़ उम्र के व्यक्ति के ठुमके लगाने से लेकर कूदने तक का उत्साह देखकर लोगों की हंसी छूट जा रही है।

पढ़ें गिल्ली-डंडे में फिसड्डी निकले सिंधिया, कहा- मुझसे तो नहीं हुआ, आप से गिल्ली उड़ी क्या...video viral

सोशल मीडिया पर आ रहे कई सारे कमेंट्स
रेलवे प्लेटफॉर्म पर वायरल हुए वीडियो को देखने के साथ अब सोशल मीडिया यूजर्स उसपर कमेंट भी कर रहे हैं। कोई उसकी तारीफ कर रहा है तो कोई पूछ रहा है कि अंकल ये डांस है या क्या है। एक यूजर ने कमेंट किया है कि ‘भैया ये डांस तो सच में जरा हट कर है।’

देखें वीडियो

 

 

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें