सुपर कार की रील बनाने के कोशिश में बाल-बाल बचे स्कूटी सवार, देखें Video

Published : Feb 07, 2024, 06:19 PM ISTUpdated : Feb 08, 2024, 10:48 AM IST
Bengaluru Bikers Crash

सार

बेंगलुरु में मैकलेरन सुपरकार का वीडियो बनाने की कोशिश में दुर्घटना हुई। इस दौरान दो स्कूटी सवार एक बाइक से टकरा गए। हालांकि इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

वायरल डेस्क. बेंगलुरु में मैकलेरन सुपर कार का वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश में दुर्घटना हो गई। हादसे में दो स्कूटी सवार दूसरी बाइक से टकरा गए। हालांकि इस दौरान किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। यह हादसा बेंगलुरु के विट्ठल माल्या रोड पर हुआ। इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है।

रील बनाने के दौरान हुआ हादसा

यह हादसा तब हुआ जब दो स्कूटी सवार चलती गाड़ी में मैकलेरन नाम की सुपर कार का वीडियो बना रहे थे। ऐसे में स्कूटी का बैलेंस बिगड़ गया और सामने चल रही गाड़ी इनसे टकरा गई। इस हादसे के वीडियो को थर्ड आई नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस कैप्शन में लिखा है कि स्कूटी सवार सुपरकार की रील बनाने में खो गए थे।

इस पर यूजर्स ने किए कमेंट

वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ यूजर्स ने स्कूटी सवारों की आलोचना की, तो कुछ ने रोड सेफ्टी के बारे में चिंता जताई हैं। एक यूजर ने लिखा- इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। सड़क पर खुद को और दूसरों को भी खतरे में डाल रहे हैं। दूसरे यूजर ने बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस को टैग कर लिखा- आपको इस वीकेंड इस बारे में कुछ करना चाहिए। तीसरे यूजर ने लिखा- दिखावा करने के लिए सुपरकार को स्पीड से सड़कों पर चलाकर दूसरों की जान खतरे में डालते हैं।

बेंगलुरु खराब ट्रैफिक व्यवस्था में विश्व में टॉप 10 में

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खराब ट्रैफिक व्यवस्था के मामले में बेंगलुरु 6वें स्थान पर है। पुणे सातवें नंबर पर है। खराब ट्रैफिक व्यवस्था के मामले में टॉप 10 में दो शहर शामिल हैं। बेंगलुरु में 10 किलोमीटर चलने  में औसतन 28 मिनट 10 सेकंड का समय लगता है। वहीं पुणे में 10 किलोमीटर चलने में 27 सेकंड 50 सेकंड औसत समय लगता है।

यह भी पढ़ें…

चॉकलेट पराठे का वीडियो देख भड़के लोग, यूजर ने लिखा- गरुड़ पुराण में इसके लिए अलग सजा

60 घंटे ऑनलाइन गेमिंग कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें कैसे हासिल की ये अचीवमेंट

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें