फ्लाइट में अक्सर किसी बात को लेकर झगड़े की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। ऐसा ही एक खबर वायरल हुई है इसमें एक गर्भवती महिला को एक व्यक्ति ने अपनी सीट देने से इनकार कर दिया है। जानें सोशल मीडिया यूजर्स ने क्या कहा…
ट्रेंडिंग। सोशल मीडिया से आजकल कुछ भी नहीं छिप सका है। यहां हवा बदलने पर भी सोशल मीडिया पर उसकी जानकारी फोटो-वीडियो सब आ जाते हैं। फिलहाल हम बात करने जा रहे हैं एक फ्लाइट में गर्भवती महिला और एक व्यक्ति के बीच विवाद की।
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने पोस्ट किया है कि एक गर्भवती महिला ने फ्लाइट में उससे सीट बदलने की मांग की थी। महिला वॉशरूम के पास सीट लेना चाहती थी लेकिन उसने सीट एक्सचेंज करने से मना कर दिया। आमतौर पर ऐसी कंडीशन में यूजर्स का गुस्सा उस व्यक्ति पर फूटता है लेकिन इस बार लोग उस व्यक्ति के सपोर्ट में हैं।
ये था मामला
सोशल मीडिया पर पोस्ट में उस व्यक्ति ने लिखा है कि महिला वॉशरूम के पास की सीट मांगने के लिए आई थी, लेकिन मैंने बताया कि उसे खुद मेडिकल प्रॉब्लम है और इस सीट के लिए उसने अतिरिक्त चार्ज भी भुगतान किया है। ऐसे में वह सीट एक्सचेंज नहीं कर सकता है। उसने यह भी लिखा है कि गर्भवती महिला की स्थिति ऐसी नहीं लग रही थी कि कि उसे लगे कि वह सीट एक्सचेंज कर ले।
पढ़ें वॉटर फॉल के नीचे पानी में परिवार संग मौज-मस्ती कर रहे थे लोग, फिर जो हुआ
क्रू मेंबर्स ने भी नहीं की हेल्प
अपने पोस्ट में उस व्यक्ति ने लिखा है कि सीट बदलने से इनकार करने पर महिला उससे बहस कर रही थी। वह उससे बदतमीजी से बात करने लगी थी। इसके बाद भी क्रू मेंबर्स उसकी मदद के लिए नहीं आए।
यूजर्स ने किया सपोर्ट
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पोस्ट में ज्यादातर यूजर्स व्यक्ति के सपोर्ट में आए हैं। सभी का कहना है कि यदि व्यक्ति को खुद भी समस्या थी तो वह कैसे सीट बदल सकता था। सीट के लिए अतिरिक्त पैसे भी उसने दिए थे। यदि व्यक्ति सीट बदल लेता तो क्या एयरलाइंस वाले उसका एक्स्ट्रा चार्ज वापस करते। यूजर्स ने एयरलाइंस पर भी नाराजगी जताई है।