ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में पत्नी बनाती थी सिर्फ मैगी, पति बोला तलाक-तलाक, कोर्ट ने भी सुना दिया फैसला

तलाक को लेकर मैसुरु की कोर्ट में अनोखा मामला सामने आया। पति ने तलाक की अर्जी दायर करते हुए कहा कि पत्नी को मैगी के अलावा कुछ भी बनाने नहीं आता। इस केस की सुनवाई बीते 27 मई को हुई। आपसी सहमति से दोनों पक्ष का तलाक हो चुका है। 

Asianet News Hindi | / Updated: May 31 2022, 10:32 AM IST

नई दिल्ली। दो मिनट और मैगी पककर तैयार। बच्चों को भूख लगे तो इंस्टेट नूडल्स के नाम पर एडवांस्ड मम्मियां खाने के लिए यही डिश तैयार कर देती हैं। मगर कोई पत्नी सुबह, दोपहर और शाम तीनों टाइम, जी हां, तीनों टाइम पूरे परिवार के लिए सिर्फ यहीं पकाए तो क्या होगा। वही होगा, जो मैसुरु के इस दंपती का हुआ। 

यह सुनकर आपको बेहद अटपटा लगे, मगर यह सच है कि एक महिला अपने पति को सुबह के नाश्ते में, दोपहर के लंच में और रात के डिनर में सिर्फ और सिर्फ मैगी खिलाती थी। पति ने एक दिन देखा, दो दिन देखा, मगर रोज यही डिश खा-खाकर उसकी हालत खराब हो गई। उसने कोर्ट में अर्जी में दी कि जज साहब उसे ऐसी पत्नी से तुरंत छुटकारा दिला दें। 

Latest Videos

मैगी केस का मामला सुनने के बाद जज साहब भी हैरान 
यकीन मानिए, यह अनोखा केस सामने आने के बाद जज साहब भी हैरान रह गए। उन्होंने इस केस का नाम ही मैगी केस रख दिया और पति की पीड़ा को समझते हुए दोनों का तलाक करा दिया। पति और पत्नी ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया और अब दोनों  की राहें अलग हैं। तलाक केस की सुनवाई बीते 27 मई को हुई और जज साहब ने उसी दिन तलाक का फैसला भी सुना दिया। 

पत्नी को मैगी के अलावा और कुछ भी बनाने नहीं आता 
यह अनोखा मामला कर्नाटक के मैसुरु का है। यहां एक शख्स ने मैसुरु के प्रधान एवं जिला सत्र न्यायालय में पत्नी से तलाक का केस दाखिल किया हुआ था। मामला सुनवाई के लिए बीते 27 मई को जस्टिस एमएल रघुनाथ की कोर्ट में लाया गया। यहां शख्स ने बताया कि उसकी पत्नी  को मैगी के अलावा कुछ और बनाने नहीं आता। वह सुबह, दोपहर और शाम हर समय सिर्फ मैगी ही बनाती है। हर महीने राशन के नाम पर उसके घर सिर्फ यह इंस्टेट नूडल्स आता है। जज साहब ने पूरी बात सुनी और दोनों का तलाक करा दिया। 

तलाक के मामलों में सुलह कराने की कोशिश पहले की जाती है 
अक्सर कोर्ट तलाक के मामलों में सुलह कराने की कोशिश करता है। सुनवाई के लिए आने वाले केस में दोनों पक्षों को आपस में बात करने और मामला सुलझाने के लिए वक्त दिया जाता है। कई बार मुद्दों को नजरअंदाज कर दोनों  पक्ष सभी गिले-शिकवे भूल जाते हैं और साथ रहने को तैयार रहते हैं, मगर इस बार ऐसा नहीं हुआ। जब कोई भी सबक लेने को तैयार  नहीं हुआ तो कोर्ट ने तलाक का फैसला सुना दिया। 

हटके में खबरें और भी हैं..

इस बच्ची को भगवान ने दी है जन्मजात मुस्कुराहट, दुर्लभ बीमारी से पीड़ित आयला बनी टिकटॉक स्टार

इस मां ने बेटी को बचाने के लिए कुर्बान कर दी जान, पति करना चाहता था यह घिनौना काम 

यहां महिला और पुरूष के प्राइवेट पार्ट पर लगाते हैं करंट, खुलेआम होता है रेप, जो भागा उसे मार देते हैं गोली

चूहा फंस गया कुत्तों में, यह वीडियो कर देगा दिमाग खराब, अब तक करीब 64 लाख लोगों ने देखा

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।