10 साल बाद गुल्लक तोड़ी, मिली रकम देख हैरान रह गया युवक

Published : Nov 04, 2025, 04:53 PM IST
10 साल बाद गुल्लक तोड़ी, मिली रकम देख हैरान रह गया युवक

सार

10 साल बाद गुल्लक तोड़ने पर एक अमेरिकी युवक को $686 (लगभग ₹53,000) मिले। वह इस रकम को अपने शौक पर खर्च करेगा। उसकी यह कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

एक अमेरिकी युवक तब हैरान रह गया, जब उसने पिछले 10 सालों से अपनी गुल्लक में जमा की गई रकम देखी. ओरेगॉन के पोर्टलैंड में रहने वाले एली पियाट नाम के इस युवक ने अपना अनुभव साझा किया. न्यूज़वीक की रिपोर्ट के मुताबिक, एली पियाट ने बताया कि उन्होंने दस साल बाद अपने बचपन की बचत को बाहर निकाला. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने छोटे-छोटे सिक्के जमा करके यह बचत की थी. उन्होंने इस हैरान कर देने वाले अनुभव के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स पर शेयर किया.

जब गुल्लक खाली की गई, तो उसमें 801 पेनी, 928 निकल, 1,202 डाइम, 2,002 क्वार्टर, 1 हाफ-डॉलर का सिक्का और 11 डॉलर थे. कुल रकम $686.61 (लगभग 60,865 भारतीय रुपये) थी. पैसे गिनने के सर्विस चार्ज के बाद, पियाट को $597.45 मिले. यानी भारतीय रुपये में लगभग 53,000 रुपये.

वैसे, पियाट का कहना है कि इतनी बड़ी रकम पाकर वह बहुत खुश हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वह इस पैसे को विनाइल रिकॉर्ड इकट्ठा करने के अपने पसंदीदा शौक पर खर्च करने वाले हैं. पियाट ने आगे कहा कि वह अपनी इस बचत के बारे में ज़्यादा चर्चा नहीं करना चाहते थे, उन्होंने इसे सिर्फ करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए थ्रेड्स पर पोस्ट किया था, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के आपस में जुड़े होने की वजह से उनकी पोस्ट सभी जगह वायरल हो गई.

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सामने से आ रही लोकल ट्रेन देख चढ़ गया महिला का पारा, वायरल वीडियो में देखें हरकतें
भारत और अमेरिका में कितना फर्क है? ढाई महीने रही महिला ने क्या बताया