
वायरल डेस्क। अमूल के हाई-प्रोटीन बटरमिल्क (Amul Buttermilk) के एक पैकेट में कीड़े मिलने का मामला सामने आया है। गजेंद्र यादव नाम के एक व्यक्ति ने एक्स पर वीडियो और फोटो पोस्ट कर अमूल के बटरमिल्क में कीड़े मिलने का दावा किया। उन्होंने बटरमिल्क का पैकेट ऑनलाइन ऑर्डर किया था। यह वीडियो वायरल हो गया है।
गजेंद्र यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, "अमूल की वेबसाइट से सामान खरीदना बंद करें। अमूल ने हमें अपने हाई प्रोटीन बटरमिल्क के साथ कीड़े भेजे हैं।" गजेंद्र यादव द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कार्टन पर सफेद कीड़े रेंगते दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तस्वीर में सड़ा हुआ दूध दिखाया गया है।
कीड़े मिलने की घटना पर अमूल ने मांगी माफी
गजेंद्र ने अमूल को भेजे गए ईमेल के स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किए हैं। उन्होंने जांच के लिए सबूत इकट्ठा करने की मांग की है। गजेंद्र ने लिखा, "मैं नहीं चाहता कि बाद में अमूल की ओर से कोई झूठा आरोप लगाया जाए।"
अमूल कंपनी ने किया वादा लौटा देंगे पैसा
इस घटना को लेकर अमूल ने माफी मांगी है। अमूल की ओर से गजेंद्र को बताया गया कि कंपनी की कानपुर यूनिट से इस समस्या के हल के लिए आदमी भेजा जाएगा। पैसे वापस किए जाएंगे। एक अन्य पोस्ट में गजेंद्र ने बताया कि उन्हें अमूल के गुजरात हेड ऑफिस से कॉल आया था। बताया गया कि कीड़े लगने की घटना लॉजिस्टिक्स टीम/पार्टनर की ओर से देरी से सामान पहुंचाने के चलते हुई। कंपनी ने घटना को बहुत गंभीरता से लिया है।
यह भी पढ़ें- Live परफॉर्मेंस के दौरान डांसर ने काटा मुर्गी का सिर, PETA के पास पहुंच गया Viral VIDEO
गजेंद्र यादव ने पोस्ट किया कि उन्होंने अमूल को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी है कि डेयरी उत्पाद तीन दिनों के भीतर डिलीवर किए जाएं। देर होने पर सामान खराब होता है, जिससे ब्रांड की साख खराब होती है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News