'शादी तुड़वाने की गारंटी' अजीबोगरीब प्रोफेशन अपनाकर लाखों कमा रहा यह युवा

Published : Sep 16, 2024, 07:39 PM IST
'शादी तुड़वाने की गारंटी' अजीबोगरीब प्रोफेशन अपनाकर लाखों कमा रहा यह युवा

सार

स्पेन का एक शख्स पैसे लेकर शादी तुड़वाने का काम करता है। वो खुद को दूल्हा या दुल्हन का एक्स बताकर शादी तोड़ने के लिए कहता है और अपने इस नाटक से दूल्हा-दुल्हन में शक पैदा करके शादी तोड़ देता है।

वाशिंगटन: पिछले एक दशक से नए-नए व्यवसाय मार्केट में अपनी जगह बना रहे हैं। ये काम सुनने में अजीब लग सकते हैं, लेकिन इन्हें अपनाकर लोग खूब पैसा कमा रहे हैं। पहले शादी-विवाह में घर के लोग और रिश्तेदार ही सारा काम करते थे। लेकिन आजकल समय बदल गया है, शादी में पंडाल लगाने से लेकर खाना बनाने, तोहफे देने और मेहमानों के स्वागत के लिए भी लोगों को काम पर रखा जाता है। वेडिंग प्लानर जैसी कंपनियाँ मार्केट में आ गई हैं। लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जो शादी तुड़वाने का काम करता है। जी हाँ, वो पैसे लेकर शादी तुड़वाने का काम करता है। 

यकीन मानिए स्पेन का एक युवक शादी तुड़वाने का काम करता है। शादी तोड़ने की गारंटी देने वाला ये शख्स अपनी बात पर खरा भी उतरता है। 35-40 साल के आसपास के इस शख्स ने अपने इस अजीबोगरीब प्रोफेशन से पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। सोशल मीडिया पर इस शख्स ने अपने काम के बारे में वीडियो शेयर किया है।

ऑडिटी सेंट्रल वेबसाइट के मुताबिक, इस शख्स का नाम अर्नेस्टो है। अपने अजीबोगरीब काम से लोगों का ध्यान खींचने वाले अर्नेस्टो का कहना है कि कुछ लोगों के लिए शादी बहुत खुशी की बात होती है, तो कुछ के लिए यह एक बुरे सपने से कम नहीं होती। अर्नेस्टो एक शादी तोड़ने के लिए 550 यूएस डॉलर (करीब 46,135 रुपये) लेता है। वो सही समय पर पहुँचकर शादी तुड़वा देता है। इतने में अर्नेस्टो का ट्रैवलिंग खर्च भी शामिल है। अर्नेस्टो अपने क्लाइंट से अलग से कोई ट्रैवलिंग चार्ज नहीं लेता। शादी के सीजन में अर्नेस्टो फुल बिजी रहता है।

 

कैसे तोड़ता है शादी?
अर्नेस्टो शादी में पहुंचकर खुद को दूल्हा या दुल्हन का एक्स बताता है। सबके सामने शादी तोड़ने के लिए कहता है। ग्राहक से पहले से ही दूल्हा/दुल्हन के बारे में सारी जानकारी इकट्ठा कर लेता है। कुछ पर्सनल बातें बताकर असली प्रेमी बनकर रोता-बिलखता है। लोग उसे सच में प्रेमी समझने की भूल कर बैठते हैं। वो अपने इस नाटक से दूल्हा-दुल्हन में शक पैदा करके शादी तोड़ देता है। इस दौरान अगर कोई उस पर हमला करता है तो उसके लिए अलग से चार्ज करता है। इसमें मेडिकल खर्च भी शामिल होता है। मार खाने के लिए वो 4,600 रुपये एक्स्ट्रा लेता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पैसे के लिए वो मार खाने को भी तैयार रहता है।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो
आवाज कांपी-भर आईं आंखें, जब ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को पता चली केक की असली कहानी