
नई दिल्ली। अगर आप किसी का कटा सिर देख लें तो क्या हालत होगी, यह बयां करना आसान नहीं है। मगर जैसे ही आप घर में फ्रिज खोलें और उसमें कटा सिर रखा दिखे तो शायद आप बेहोश होते-होते बचें। आपकी सांस वापस शायद तब लौटे जब आपको पता चलेगा कि यह हकीकत नहीं बल्कि, आपके साथ प्रैंक किया जा रहा था। कुछ लोग ऐसे मजाकिया हरकत करते रहते हैं।
ऐसा ही एक प्रैंक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद अच्छे-अच्छे लोगों की हालत डर से खराब हो रही है। इसलिए आप अगर आगे खबर में दिए जा रहे वीडियो को खोलकर देखते हैं तो यह आपके रिस्क पर निर्भर करेगा, क्योंकि वीडियो वास्तव में डरावना है। अगर आप कमजोर दिल के हैं, तो हमारी आपसे अपील है कि कृपया इस वीडियो को नहीं देखें।
दरअसल, यह वीडियो एक प्रैंक का पार्ट है। यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति कार्च के जार पर फोटो लगाता है। इसके बाद जार पर टोमेटो सॉस लगा देता है। इससे वीडियो देखने पर लग रहा कि यह किसी इंसान का कटा सिर है जो कांच के जार में रखा है। इसके बाद यह व्यक्ति कांच के इस जार को फ्रिज में रख देता है। थोड़ी देर बाद इस व्यक्ति का दोस्त आता है और फ्रिज खोलता है, तो वह जार देखकर चौंक जाता है। उसकी हालत इतनी खराब हो जाती है कि वह जमीन पर गिरते-गिरते बचता है।
यह भी पढ़ें: तेज हवाओं की चपेट में आया विमान, लैंडिंग के दौरान पलटने से बाल-बाल बचा, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर
देखने के बाद जान निकल जाए!
इस वायरल वीडियो को James Van den bergh नाम के शख्स ने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस वीडियो को अब तक करीब पांच मिलियन बार देखा जा चुका है। वहीं, हजारों यूजर्स इस पर कमेंट कर चुके हैं। ज्यादातर यूजर इस वीडियो को देखकर हैरान और खौफ में है। कुछ यूजर्स का तो यह भी कहना है कि ऐसे वीडियो कौन डालता है भाई। मजाक की भी हद होती है। यह तो ऐसा है कि देखने के बाद किसी की जान ही निकल जाए।