Palam Murder Case: दिल्ली से सामने आया एक और हैवान, बेरहमी से अपने पूरे परिवार को कर दिया खत्म

Published : Nov 23, 2022, 11:00 AM ISTUpdated : Nov 23, 2022, 12:05 PM IST
Palam Murder Case: दिल्ली से सामने आया एक और हैवान, बेरहमी से अपने पूरे परिवार को कर दिया खत्म

सार

दिल्ली पुलिस के मुताबिक 25 वर्षीय आरोपी केशव को नशामुक्ति केंद्र में डाला गया था, वो ड्रग्स लेने का आदि था।

ट्रेंडिंग डेस्क. दिल्ली के पालम इलाके से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने ही परिवार के 4 लोगों का बेरहमी से कत्ल कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक ने बीती रात अपने माता-पिता, दादी और बहन को चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। घर से आ रही चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद इस खौफनाक घटना का पता चला।

नशामुक्ति केंद्र से लौटा था युवक

दिल्ली पुलिस के मुताबिक 25 वर्षीय आरोपी केशव को नशामुक्ति केंद्र में डाला गया था, वो ड्रग्स लेने का आदि था। पिछले दिनों नशामुक्ति केंद्र से लौटने के बाद उसने इस घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि युवक दीवाली के बाद से बेरोजगार था और इसी बात को लेकर उसके परिवार में कलह चल रही थी। केशव के माता-पिता के खून से सने शव बाथरूम में पड़े थे, वहीं उसकी दादी और बहन के शव अलग-अलग कमरों में पाए गए। पुलिस के मुताबिक हत्यारा केशव भागने की फिराक में था लेकिन उसके रिश्तेदारों ने पहले ही पहुंचकर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

पैसे नहीं दिए तो कर दी हत्या

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने रात 11.30 बजे से 12 बजे के बीच इस घटना को अंजाम दिया। वह गांजा पीने का आदि था और अन्य नशे भी करता था। पिछली रात उसने नशे के लिए अपनी दादी से पैसे मांगे और इनकार करने पर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद वह एक-एक करके घर पर मौजूद सभी लोगों के पास पैसे मांगने गया और पैसे नहीं देने पर उनका बेरहमी से कत्ल कर दिया। 

यह भी पढ़ें : 15 साल की छात्रा को स्कूल टीचर ने बाइक पर बिठाकर की छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार