शादी के दो दिन पहले दूल्हे ने चाकू के दम पर लूटा बैंक, पकड़े जाने पर हुआ हैरान करने वाला खुलासा

Published : Jan 23, 2022, 09:14 AM IST
शादी के दो दिन पहले दूल्हे ने चाकू के दम पर लूटा बैंक, पकड़े जाने पर हुआ हैरान करने वाला खुलासा

सार

इस वायरल वीडियो (video viral) में एक युवक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक ब्रांच में लूट करते हुए दिखाई दे रहा है। युवक 20 मिनट में 6 लाख से ज्यादा रुपए लूटकर फरार हो जाता है। 

ट्रेंडिंग डेस्क. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रह है। इस वायरल वीडियो (video viral) में एक युवक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक ब्रांच में लूट करते हुए दिखाई दे रहा है। काले रंग की कपड़े पहने और मास्क लगाए एक व्यक्ति बैंक में आता है और दरवाजे को लात मारकर खोलने की कोशिश करता है। ये व्यक्ति कोई बदमाश नहीं है बल्कि एख पढ़ा लिखा इंसान है और उसने अपनी शादी के लिए बैंक लूटने की योजना बनाई थी। 

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति हाथ में चाकू लेकर बैंक में घुसता है वहां मौजद बैंक कर्मी उसे देखकर डर जाते हैं। बदमाश एक महिला कर्मचारी का पर्स छीन लेता है और उससे सारा पैसा निकालने के लिए कहता है। बदमाश लगातार चाकू दिखाकर महिला कर्मचारी को धमकाता रहा। आखिर में उसे महिला के टेबल पर रखा पैसा उसे  समेटकर दे दिया और वो वहां से भाग निकला। उसके जाने के बाद बैंक कर्मी चिल्लाने लगे उस दौरान एक पुलिसवाला वहां से जा रहा था उसने बदमाश का पीछा किया और एक ट्रैफिक पुलिसवाले की मदद से उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद जो कहानी सामने आई उसने सभी को हैरान कर दिया।

 

 

बैंक से 6 लाख 39 हजार लूटने वाला ये शख्स कोई बदमाश नहीं था, बल्कि वो एक पढ़ा लिखा इंसान है। प्रवीण एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। दो दिन बाद उसकी शादी होने वाली थी और वो शॉपिंग के लिए हुबली आया हुआ था। उसे पैसों की सख्त जरूरत थी, उस पर काफी कर्ज भी था। ऐसे में कोई और रास्ता नहीं सूझा तो बैंक लूटने का प्लान बना लिया। सिर्फ एक चाकू के दम पर बैंक लूटने चला आया और महज 15-20 मिनट में पकड़ा भी गया। 

इसे भी पढ़ें- जब फुटपाथ किनारे बंदर बेचने लगा सब्जी, IPS ऑफिसर को भी कहना पड़ा- यहां उपलब्ध हैं फ्रेश सब्ज़ियां

5 लाख मील में फैली जगह जहां 20 विमान व 50 पानी के जहाज पलक झपकते हुए खाक और घोंघे के खोल जैसी यह आकृति है क्या

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

ऐसी वफादारी देखी हैं कहीं? मालिक के शव के पीछे 4 किमी. दौड़ा कुत्ता-वजह जान गैरों के भी छलके आंसू
नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH