Taj होटल जाकर इस शख्स ने चिल्लर से भरा फूड बिल, वीडियो देखकर लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स

Published : Feb 22, 2023, 10:54 AM IST
paying bill with coin at taj hotel

सार

ये वीडियो है कंटेन्ट क्रिएटर सिद्धेश लोकारे का। सिद्धेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसका कैप्शन है, ‘ताज होटल में कांड करके आ गया यार…

वायरल डेस्क. किसी फेमस या फाइव स्टार से ऊपर रेटिंग वाले रेस्टोरेंट में आप कैसे बिल पे करना चाहेंगे? हो सकता है कि आपको वहां कैश देना भी अजीब लगे और आप अपने कार्ड से बिल भरना चाहेंगे पर इस शख्स ने तो हद ही कर दी। मुंबई के होटल ताज में खाना खाने के बाद इस शख्स ने चिल्लर से बिल भरा, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

क्या है वायरल वीडियो में?

दरअसल, ये वीडियो है कंटेन्ट क्रिएटर सिद्धेश लोकारे का। सिद्धेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसका कैप्शन है, ‘ताज होटल में कांड करके आ गया यार….'ट्रांजेक्शन मैटर करता है फिर चाहे डॉलर से हो या चिल्लर से'। वायरल वीडियो में नजर आता है कि कैसे ये शख्स पहले कोट पहनकर होटल ताज के अंदर जाता है और वहां पीज्जा और मॉकटेल का मजा लेता है। जब बिल भरने की बारी आती है तो वह चिल्लर से भरा एक बैग निकालता है ओर उसी से फूड बिल भरता है।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

इस शख्स को चिल्लर निकालता देख आसपास बैठे दूसरे कस्टमर्स हैरान रह जाते हैं। वहीं वेटर की भी हंसी छूट जाती है और वह चिल्लर लेते हुए कहता है कि उसे चिल्लर गिननी पड़ेगी। वहीं वायरल वीडियो को लोगों ने पब्लिसिटी स्टंट करार दिया है। एक यूजर ने लिखा, ‘ये काैन है इतना रईस भिखारी’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘फेमस होने के लिए लोग कुछ भी करते हैं’। देखें वीडियो…

 

 

यह भी पढ़ें : हैदराबाद में 5 साल के मासूम की आवारा कुत्तों ने ली जान, CCTV में कैद हुई दिल दहला देने वाली घटना

ऐसे ही ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर