नौकरी ज्वाइन करने के 3 घंटे बाद ही फ्रेशर ने क्यों दे दिया इस्तीफा?

Published : Nov 17, 2025, 06:36 PM IST
नौकरी ज्वाइन करने के 3 घंटे बाद ही फ्रेशर ने क्यों दे दिया इस्तीफा?

सार

एक फ्रेशर ने अपनी पहली नौकरी सिर्फ 3 घंटे में छोड़ दी। उसे ₹12,000 की सैलरी और 9 घंटे के काम में कोई करियर ग्रोथ नहीं दिखी। कई लोगों ने उसके इस फैसले का समर्थन करते हुए इसे सही बताया।

नई दिल्ली: कॉलेज या कोई प्रोफेशनल कोर्स पूरा करने के बाद जब लोग अपनी पहली नौकरी शुरू करते हैं, तो ज़्यादातर लोग अनुभव के लिए मुश्किलों के बावजूद कम से कम एक साल तक टिके रहते हैं. कई फ्रेशर्स कम सैलरी, ज़्यादा काम और एक्स्ट्रा घंटे काम करते हैं, ताकि उनका करियर अच्छा बन सके. लेकिन एक युवक ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, इंटरव्यू के सारे राउंड क्लियर करके नौकरी जॉइन की. खास बात यह है कि उसने सिर्फ तीन घंटे ही काम किया और यह सोचकर इस्तीफा दे दिया कि इस कंपनी में रहा तो उसका करियर खत्म हो जाएगा. अब कई लोग उसके इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं.

वर्क फ्रॉम होम होने के बावजूद इस्तीफा

एक रेडिट यूजर ने यह जानकारी शेयर की है. इस युवक ने लिखा कि उसने अपनी पहली नौकरी जॉइन करने के तीन घंटे में ही इस्तीफा दे दिया. इंटरव्यू में उसे काम के बारे में बताया गया था. यह वर्क फ्रॉम होम जॉब थी, जिसमें ज़्यादा प्रेशर नहीं था. लेकिन 9 घंटे काम करना था और सैलरी महीने की 12,000 रुपये थी. युवक ने रेडिट पर बताया, 'इंटरव्यू के दौरान जब उन्होंने काम के बारे में बताया, तो मुझे लगा कि मैं यह काम संभाल सकता हूँ. थोड़ी मुश्किल होगी तो भी कोई बात नहीं, यह सोचकर मैंने नौकरी जॉइन कर ली.'

सिर्फ तीन घंटे में ऐसा फैसला क्यों?

सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद युवक ने तय तारीख पर नौकरी जॉइन कर ली. लेकिन सिर्फ तीन घंटे में ही उसने नौकरी से इस्तीफा दे दिया. उसके मुताबिक, 'तीन घंटे काम करने के बाद मुझे लगा कि इस कंपनी में मुझे अपना सारा समय सिर्फ काम में ही लगाना पड़ेगा. मैं इस कंपनी में आगे नहीं बढ़ पाऊंगा. कंपनी के लिए काम करके बस थक जाऊँगा. इसीलिए मैंने इस्तीफा दे दिया,' ऐसा उसने रेडिट पर बताया.

कई लोगों ने कहा- सही फैसला

जब फ्रेशर्स नौकरी जॉइन करते हैं, तो ज़्यादातर लोग डर के साथ ही करते हैं. उन्हें करियर बनाने की मजबूरी होती है. अच्छी कंपनी में नौकरी पाने के लिए अनुभव ज़रूरी होता है, इसलिए वे सोचते हैं कि आज थोड़ी मुश्किल सह लेंगे तो कल अच्छी सैलरी और अच्छी पोस्ट मिलेगी. लेकिन कई लोगों ने सलाह दी है कि यह सब सहने की ज़रूरत नहीं है. अगर आप में टैलेंट है, तो आपको नौकरी मिल जाएगी. अपना कीमती समय किसी ऐसी कंपनी के लिए बर्बाद करने से बेहतर है कि आप ऐसी जगह काम करें, जहाँ आप भी आगे बढ़ें और कंपनी भी.

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शादी से पहले 25 लाख की जॉब छोड़ बंदा बन गया डिलीवरी बॉय, दिलचस्प है वजह
Burj Khalifa बन गया भारतीय बच्चे का फैन, दुनियाभर में वायरल हो रहा ये वीडियो