सोते हुए शख्स के कमरे में घुसा भालू, Viral Video में देखें फिर क्या हुआ

Published : Aug 27, 2024, 11:40 AM IST
सोते हुए शख्स के कमरे में घुसा भालू, Viral Video में देखें फिर क्या हुआ

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक भालू एक घर में घुस जाता है और एक सोते हुए आदमी के कमरे में चला जाता है। आदमी जब उठता है तो उसे भालू दिखाई देता है और वह घबरा जाता है। भालू उसके पीछे-पीछे जाता है लेकिन अंत में वह बाहर निकल जाता है।

अपने कमरे में बिना किसी परेशानी के चादर ओढ़कर सोना किसे पसंद नहीं होता? लेकिन, वहां कोई बिन बुलाया मेहमान आ जाए तो क्या होगा? और अगर वह मेहमान थोड़ा डरावना हो तो? यही हुआ यहाँ। एक युवक के सोते समय उसके कमरे में एक भालू घुस आया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

@Yoda4ever नाम के यूजर ने यह वीडियो एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया है। वीडियो में एक घर में घुसते हुए एक भालू दिखाई दे रहा है। भालू का दरवाजा खोलकर अंदर घुसना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। भालू को बाहर से आते हुए, दरवाजा खोलते हुए और बिना किसी झिझक के अंदर घुसते हुए देखा जा सकता है। 

फिर भालू को कमरे में घुसते हुए देखा जाता है। इसके बाद, उसे इधर-उधर देखते हुए भी देखा जा सकता है जैसे वह कुछ ढूंढ रहा हो। इस दौरान यहाँ चादर ओढ़कर सो रहे युवक को कुछ पता ही नहीं चला. अंदर घुसकर भालू पूरे कमरे में इधर-उधर देख रहा है। भालू को टेबल के नीचे और कमरे में इधर-उधर जाते हुए देखा जा सकता है। तभी युवक आँखें खोलकर देखता है। नींद से अचानक जागने के कारण उसे पहले तो कुछ समझ नहीं आया। 

कमरे में भालू को देखते ही युवक घबराकर उठ जाता है। फिर वह बाहर निकलने लगता है। इस बीच, युवक टेबल पर रखा अपना फोन उठाना नहीं भूलता। भालू भी उसके पीछे-पीछे जाता है। वीडियो के आखिर में भालू को बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। 

बहरहाल, यह वीडियो वायरल हो गया है। कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा कि सोकर उठने पर पास में ही भालू को देखना, यह सपना है या हकीकत, यह समझ नहीं आ रहा होगा। वहीं कुछ अन्य यूजर्स ने भालू के अन्य वीडियो भी शेयर किए हैं। 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली