Video : मजे के लिए खुद को गुलेल में बांधा और कराया फायर, कई सौ फीट दूर बने पूल में गिरा, लोगों ने कहा ये एडवेंचर नहीं पागलपन है

Published : Apr 10, 2023, 10:06 AM ISTUpdated : Apr 10, 2023, 10:08 AM IST
insaani gulel

सार

देखने में ये वीडियो भले ही मजेदार लग रहा हो पर जरा सी चूक में व्यक्ति की जान भी जा सकती है। गुलेल की दिशा या उसके पावर में जरा सा भी डिफरेंस व्यक्ति को पूल से पहले या आगे फेंक सकता है। देखें वीडियो…

वायरल डेस्क. सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते कई लोग तो पागलपन की हदें पार कर देते हैं। इस वीडियो को देखकर आप भी यही कहेंगे। दरअसल, वायरल वीडियो में एक ग्रुप बड़ी सी गुलेल के साथ नजर आता है। वहीं एक शख्स खुद को इस गुलेल में बांधता है और फायर कराता है। ताकतवर गुलेल उसे हवा में कई फीट उछालकर दूर मौजूद एक पूल में फेंक देती है।

जानलेवा हो सकता है ये स्टंट

देखने में ये वीडियो भले ही मजेदार लग रहा हो पर जरा सी चूक में व्यक्ति की जान भी जा सकती है। गुलेल की दिशा या उसके पावर में जरा सा भी डिफरेंस व्यक्ति को पूल से पहले या आगे फेंक सकता है, जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। इस वीडियो को @HumansNoContext नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 11 लाख बार देखा जा चुका है। ज्यादातर लोगों ने इस वीडियो को पागलपन करार दिया है। देखें वीडियो…

 

यह भी पढ़ें : Covid के 2 साल बाद महिला सूंघ पाई कॉफी की खुशबू, सामने आई भावुक कर देने वाली कहानी

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिेकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका