
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना कई लोगों का सपना होता है। कुछ लोग कड़ी मेहनत करके इसमें कामयाब भी हो जाते हैं। ऐसे ही एक अनोखे तरीके से एक युवक ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।
कनाडा के मिशेल रुडी ने 38 कुत्तों के साथ एक साथ टहलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले 36 कुत्तों के साथ टहलने का रिकॉर्ड किसी और के नाम था, जिसे मिशेल ने तोड़ दिया। 5 सितंबर को दक्षिण कोरिया में मिशेल ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
कैनेडियन चैरिटी BONK और कोरियन K9 रेस्क्यू (KK9R) ने मिलकर रुडी के इस प्रयास को स्पॉन्सर किया। वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के साथ ही उनका मकसद आवारा कुत्तों की देखभाल के प्रति लोगों को जागरूक करना भी था। रुडी ने 38 रेस्क्यू किए गए कुत्तों को अपने साथ टहलने के लिए चुना। अब इन कुत्तों को इच्छुक लोग गोद ले सकते हैं।
ये सभी कुत्ते अभी कोरियन K9 रेस्क्यू की देखरेख में हैं। यह संस्था दक्षिण कोरिया के मीट इंडस्ट्री से कुत्तों को बचाने का काम करती है। कैनेडियन चैरिटी BONK को दान देने वाले मिशेल रुडी ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि उनके साथ रिकॉर्ड बनाने वाले सभी कुत्ते सुरक्षित आश्रय के हकदार हैं।
यह आयोजन दक्षिण कोरिया में जानवरों के कल्याण के लिए हाल ही में शुरू किए गए कार्यक्रमों का हिस्सा है। इस साल देश ने कुत्ते का मांस खाने पर प्रतिबंध लगाने वाले बिल को मंजूरी दी थी।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News