मुर्गे की बलि चढ़ाने गए शख्स की मौत, बाल-बाल बच गया मुर्गा, पढ़ें शॉकिंग खबर...

चेन्नई के पल्लावरम में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक घर के गृह प्रवेश में मुर्गे की बलि चढ़ी चढ़ाने के दौरान एक शख्स की मौत हो गई।

ट्रेंडिंग डेस्क: वो कहावत तो आपने सुनी होगी कि जागो राखे साइयां मार सके ना कोई। यह कहावत एक मुर्गे पर बखूबी फिट होती नगर आ रही है। दरअसल, हाल ही में चेन्नई के पल्लावरम में एक निर्माणाधीन इमारत में पूजन के दौरान मुर्गी की बलि चढ़ाई जा रही थी, लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि बलि चढ़ाने वाला शख्स तीसरी मंजिल से नीचे जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन मुर्गा बाल-बाल बच गया उसे खरोच तक नहीं आई। आइए आपको बताते हैं इस शॉकिंग खबर के बारे में...

क्या है पूरा मामला
दरअसल, यह घटना पल्लवरम के पॉझीचलूर में हुई। जहां पर 48 वर्षीय टी लोकेश ने अपने निर्माणाधीन घर में एक पूजन को रखा था। इस दौरान गुरुवार तड़के मुर्गे की बलि चढ़ाने के लिए उसने राजेंद्रन नाम के मिस्त्री को कहा, जो वहां का केयर टेकर था और बलि चढ़ाने का काम भी किया करता था। लेकिन बलि चढ़ाने से पहले ही कुछ ऐसा हुआ कि मुर्गा तो बच गया लेकिन बलि चढ़ाने वाली की मौत हो गई।

Latest Videos

हुआ कुछ ऐसा कि निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिफ्ट खड़ी करने वाली जगह को खुला छोड़ दिया गया था और मुर्गे की बलि तीसरी मंजिल पर चढ़ाई जानी थी। गुरुवार सुबह करीब 4:30 बजे वह आदमी सीढ़ियों से अकेले इमारत की सबसे ऊपर मंजिल पर पहुंचा। कुछ मिनिट बाद राजेंद्रन ने खुले लिफ्ट शाफ्ट में कदम रखा और दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर गिर गया। इस दौरान उसके हाथ में मुर्गा भी था, जो उड़ने के लिए संघर्ष करता रहा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शख्स को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसकी मौत हो गई। वहीं, जिस मुर्गे की बलि चढ़ने वाली थी, वो सुरक्षित है और उसे खरोच तक नहीं आई है।

बता दें कि राजेंद्रन पिछले कई सालों से बलि चढ़ाने का काम किया करता था। उसका उसके परिवार से भी कोई संपर्क नहीं है, इसलिए उसके मूल स्थान की पहचान नहीं हो पा रही है। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसके घरवालों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि यहां निर्माणाधीन इमारत में अनुष्ठान के रूप में बलि चढ़ाने की प्रथा है जिससे बुरी शक्ति और आत्माओं को दूर रखा जाता है।

और पढ़ें: महिला 90 कुत्ते और सड़ते पिल्लों के बीच जी रही थी जिंदगी, घर का नजारा देख हिल गई पुलिस

लाखों की कार का हुआ कबाड़ा, जब इसपर लगा दिए 1 लाख पटाखे, देखें वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट