इस शख्स को पसंद है लड़कियों की बिकनी पहनना और मेकअप करना, कहता है जलने वाले मर्द मुझसे दूर ही रहें

लड़कियों की बिकनी पहनने और मेकअप करने वाला ये शख्स सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे बिकनी से इस कदर प्यार है कि ये मर्द होकर भी मर्दों वाले कपड़े नहीं पहनता। इस शख्स का नाम है जेक यंग जो एक फैशन मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी है।

Piyush Singh Rajput | Published : Apr 17, 2023 5:40 AM IST / Updated: Apr 17 2023, 11:15 AM IST
15

जेक ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बिकनी पहना हुआ फोटो शेयर किया और लिखा कि उनसे जलने वाले और असुरक्षा का भाव रखने वाले मर्द दूर रहें। 

25

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में रहने वाले जेक (Jake Young) ने कहा कि कई मर्द उन्हें गंदी-गंदी गालियां देते हैं और उनके इस काम से जलते हैं। सोशल मीडिया पर हर रोज उन्हें अपने काम को लेकर नेगेटिव कमेंट्स झेलने पड़ते हैं, जिसपर वे ध्यान नहीं देते थे। हालांकि, पिछले दिनों जब ये चीजों ज्यादा होने लगी तो जेक ने खुलकर अपनी बात रखी।

35

जेक ने कहा कि छोटी सोच रखने वाले लोगों को जवाब देना जरूरी हो गया था। जेक ने इसके बाद ब्लू बिकनी पहनकर एक पोस्ट शेयर की जिसमें चारों ओर उन्हें आए नेगेटिव कमेंट्स के स्क्रीन शॉट थे।

45

जेक ने कहा, 'कई लोगों ने मेरे काम की वजह से कहा कि मैं बीमार हूं, कई ने कहा कि मैं पागल हूं पर मुझे लगता है कि मैं सिर्फ सकारात्मकता फैला रहा हूं।'

55

बता दें कि जेक के इंस्टाग्राम पर 16 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, वे अपने अकाउंट पर बिकनी पहने हुए कई फोटोज शेयर करते हैं और कई लोग उन्हें लड़की समझने की गलती भी कर बैठते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos