
ट्रेंडिंग डेस्क. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक से एक अजीबोगरीब कंटेन्ट देखने को मिल रहा है, वहीं अब दुनिया में सबसे लंबी नाक वाले शख्स की फोटो वायरल हो रही है। ट्विटर पर Historic Vids नाम के पेज के इस फोटो को पोस्ट किया गया, जो तेजी से वायरल हो गया। लोग तस्वीर देखकर हैरान हैं कि किसी शख्स की इतनी लंबी नाक कैसे हो सकती है। लेकिन ये सच है।
थॉमस वेडर्स की थी दुनिया में सबसे लंबी नाम
बता दें कि दुनिया में सबसे लंबी नाक का रिकॉर्ड ब्रिटेन के थॉमस वेडर्स (Thomas Wedders) के नाम है। वेडर्स की जो फोटो वायरल हो रही है वो रिप्लीज बिलीव इट ऑर नॉट (Ripley's Believe It Or Not) म्यूजियम में उनके वैक्स स्टेच्यू की है। वेडर्स 18 शताब्दी में ब्रिटेन के एक सर्कस में काम करते थे। उनकी नाक 7.5 इंच (लगभग 19 सेंटीमीटर) लंबी थी, जो आज भी विश्व रिकॉर्ड है।
नाक देखकर लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स
सोशल मीडिया पर इस ट्वीट को 7 हजार 200 बार रीट्वीट किया गया। वहीं सवा लाख से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया। फोटो देखकर कई यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, 'वाह...ये आदमी तो जिंदगी में कोई रेस हारा ही नहीं होगा।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये क्या चुड़ैलों के गांव में पैदा हुआ था?' एक और यूजर ने लिखा, 'जरा सोचो अगर उस दौर में कोरोना आया होता तो ये आदमी क्या करता?'
यह भी पढ़ें : इस महिला ने की सारी हदें पार, डॉक्टर्स की चेतावनी के बावजूद शरीर के साथ कर रही खिलवाड़
ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...