हिंदू पति को बचाने बदमाशों से भिड़ी मुस्लिम महिला लेकिन..., भीड़ के सामने हैदराबाद में ऑनर किलिंग

एक मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किए गए वीडियो में, नागराजू सड़क पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं, उनका सिर कुचल दिया गया है, उनकी पत्नी सुल्ताना उनसे लिपटकर पर रो रही है। एक अन्य वीडियो में सुल्ताना को हमलावरों से रहम की भीख मांगते देखा गया है, जो  नागराजू को मारने की कोशिश करता है।  

Rupesh Sahu | Published : May 5, 2022 11:51 AM IST / Updated: May 05 2022, 06:51 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क : हैदराबाद में बीती शाम पत्नी के साथ बाइक सवार एक युवक को सड़क पर रोककर दो लोगों ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर  हत्या कर दी है। प्रथम दृष्यया ये मामला ऑनर किलिंग का बताया गया है। पुलिस को शक है कि बी नागराजू नाम के शख्स की हत्या उसकी पत्नी सैयद अश्रीन सुल्ताना के रिश्तेदारों ने की है। पुलिस ने पत्नी के दो भाइयों को संदिग्धों के रूप में अपनी जांच में शामिल किया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया है।

एक मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किए गए वीडियो में, नागराजू सड़क पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं, उनका सिर पर बुरी तरह से वार किए गए हैं।  उनकी पत्नी सुल्ताना उनसे लिपटकर पर रो रही है। एक अन्य वीडियो में सुल्ताना को हमलावरों से रहम की भीख मांगते देखा गया है, जो  नागराजू पर ताबड़तोड़ वार कर रहे हैं।  

परिवार के मर्जी के खिलाफ की थी शादी
नागराजू और फातिमा ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी। नागराजू और सुल्ताना ने अपने परिवार के विरुध्द जाकर जनवरी 2022 में हैदराबाद के पुराने क्वार्टर में एक आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। दोनों एक-दूसरे को 10वीं कक्षा से जानते थे। शादी के बाद सुल्ताना ने अपना नाम बदलकर पल्लवी रखा था। सुल्तना का परिजनों ने कथित तौर पर नागराजू  को जान से मारने की धमकी दी थी । 

बीच चौराहे बेदर्दी से उतारा मौत के घाट 
जानकरी के मुताबिक बुधवार की शाम नागराजू और सुल्ताना अपने घर से कुछ ही दूर पहुंचे थे, इसी दौरान सरूरनगर में दो लोगों ने उनकी बाइक को रोका। इससे पहले की नागराजू कुछ समझ पाता दोनों हमलावरों ने इस कपल पर हमला बोल दिया, नागराजू को लोहे की छड़ों से मारा गया। इस दौरान भरे बाजार में किसी ने आरोपियों को रोकने की हिम्मत नहीं जुटाई, आरोपी नगाराजू को तब तक मारते रहे जबतक कि उसने दम नहीं तोड़ दिया। 
नागराजू की मौके पर ही मौत हो गई।

सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई वारदात

हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद यहां से फरार हो गए, हालांकि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, वहीं मजमा लगाए लोगों ने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया है। इस भीषण हत्या से इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

एक पुलिस अधिकारी श्रीधर रेड्डी की दी गई जानकारी के मुताबिक  "एक युवक की दो अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर दी है। मृतक अपनी पत्नी के साथ बाइक पर यात्रा कर रहा था। उनकी हाल ही में शादी हुई थी और दोनों अलग-अलग समुदायों के थे। मृतक की पत्नी के भाइयों ने आज नागराजू पर रॉड से हमला किया और उसकी हत्या कर दी। 

पांच लोगों ने किए दनादन वार

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सुल्ताना ने संवाददाताओं को बताया कि उनके पति पर सड़क पर पांच लोगों ने हमला किया था। उसने यह भी कहा कि वह नागराजू को 11 साल से अधिक समय से जानती है।

ये भी पढ़ें : 
रिपोर्ट: भारतीय यूजर करते हैं इन खतरनाक Password का सबसे ज्यादा इस्तेमाल, यहां देखें पूरी लिस्ट

डाटा चोरी से बचने का सबसे सटीक तरीका, खुद SBI ने बताया कैसे बनाते हैं स्ट्रॉग पासवर्ड, जिसे कोई तोड़ न पाए

Share this article
click me!