सार

SBI ने ट्वीट कर कहा, एक स्ट्रॉग पासवर्ड सुरक्षा देता है। यहां 8 तरीके दिए गए हैं जिनसे आप एक स्ट्रॉग पासवर्ड बना सकते हैं और साइबर क्राइम से खुद को बचा सकते हैं।
  

नई दिल्ली. डिजिटल तकनीक के अपने फायदे और नुकसान दोनों हैं। ऐसे में अगर थोड़ा सतर्क रहकर डिजिटल का इस्तेमाल किया जाए तो फायदा ही फायदा है। लेकिन सवाल ये है कि सतर्कता मतलब क्या? जवाब है जानकारी। जैसे कि अगर आप इंटरनेट बैंकिंग करते हैं तो उसका पासवर्ड कैसा होना चाहिए? स्ट्रॉग पासवर्ड बनाने का क्या तरीका है? इन सवालों पर SBI ने दो मिनट का वीडियो बनाकर बड़े ही काम की जानकारी दी है। 

SBI ने ट्वीट कर कहा, एक स्ट्रॉग पासवर्ड सुरक्षा सुनिश्चित करता है। यहां 8 तरीके दिए गए हैं जिनसे आप एक स्ट्रॉग पासवर्ड बना सकते हैं और साइबर क्राइम से खुद को बचा सकते हैं।
 
स्ट्रॉग पासवर्ड बनाने के 8 तरीके

1- अपरकेस और लोअरकेस दोनों लेटर्स का इस्तेमाल करना चाहिए। जैसे- aBjsE7uG 

2- नंबर्स के साथ सिम्बल्स का भी इस्तेमाल पासवर्ड बनाते वक्त करना चाहिए। जैसे- AbjsE7uG61!@

3- एक स्ट्रॉग पासवर्ड बनाने के लिए कम से कम 8 कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करना चाहिए। जैसे-  aBjsE7uG

4- किसी भी कॉमन डिक्शनरी वर्ड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। जैसे-  itislocked या thisismypassword

5- qwerty या asdfg जैसे मेमोरेबल कीबोर्ड पाथ्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके बजाय ":)", ":/" जैसे इमोटिकॉन्स जोड़ने चाहिए।

6- बहुत ही साधारण पासवर्ड जैसे कि 12345678 या abcdefg का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
 
7- डोरबेल - DOOR8377 जैसे आसान शब्दों का पासवर्ड नहीं बनाना चाहिए।

8- अपना पासवर्ड लंबा रखें और इसे इसमें परिवार/जन्म तिथि न जोड़े। जैसे- रमेश@1967

A strong password ensures higher levels of security. Here are 8 ways in which you can create an unbreakable password and protect yourself from cybercrime. Stay alert & #SafeWithSBI! #CyberSafety #StrongPassword #OnlineSafety #CyberCrime #StaySafe pic.twitter.com/ScSI8H5ApF

— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 18, 2021

ऐसे में कह सकते हैं कि एक स्ट्रॉग पासवर्ड बनाने का मेन नियम यह है कि इसमें जन्मदिन, शादी की सालगिरह शामिल नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही आपको अपने बच्चों के नाम या अपने पालतू जानवरों के नाम पासवर्ड में रखने से बचना चाहिए।

ये भी पढ़ें

बेहद खूबसूरत है Microsoft के chairman Satya Nadella की वाइफ, दिव्यांग बेटे से लेकर समाज सेवा करती हैं अनुपमा

अफगानिस्तान का कीमती खजाना ही उसकी सबसे बड़ी मुसीबत, क्यों कहा जाता है साउथ एशिया का सबसे अमीर देश

Post Office की इन 5 स्कीम में डबल होगा आपका पैसा, खाता खोलने के लिए जमा करने होंगे 250 रुपए