दक्षिण कोरिया ने घोषणा की है कि जिन लोगों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक मिली है, उन्हें जुलाई से परिवार के साथ सामाजिक समारोहों में बिना मास्क के जाने की अनुमति दी जाएगी।
नई दिल्ली. अमेरिका के बाद अब दक्षिण कोरिया भी मास्क फ्री के रास्ते पर चल पड़ा है। दक्षिण कोरिया ने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन का एक भी शॉट लिया है वो जुलाई से बिना मास्क के बाहर घूम सकते हैं। इससे पहले अमेरिका में कहा गया था कि जिन्होंने वैक्सीन का पूरा डोज ले लिया है वे बगैर मास्क के बाहर निकल सकेंगे।
मास्क फ्री का ऐलान करने से होगा बड़ा फायदा
दक्षिण कोरिया ने मास्क फ्री करने का ऐलान ऐसे ही नहीं कर दिया है, बल्कि इसके पीछे उनका बहुत बड़ा फायदा है। दरअसल, यह लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए है, क्योंकि दक्षिण कोरिया का लक्ष्य सितंबर तक अपने 52 मिलियन लोगों में से कम से कम 70% का टीकाकरण करना है, जो अभी केवल 3.8% है।
अक्टूबर तक 70% को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री किम बू-क्यूम ने कोरोनो वायरस पर हुई बैठक में कहा कि सभी क्वारंटीन नियमों पर अक्टूबर में एक फिर से बात होगी। उन्होंने कहा कि तब तक देश के करीब 70% लोगों को वैक्सीन लगा दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री क्वोन देवक-चिओल ने कहा कि 60 से 74 वर्ष की आयु के 60% से अधिक लोगों ने वैक्सीन के लिए साइन अप किया।
12,000 से अधिक क्लीनिकों पर लगेगी वैक्सीन
दक्षिण कोरिया 12,000 से अधिक क्लीनिकों में गुरुवार से 65 से 74 वर्ष की आयु के लोगों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू होगा। दक्षिण कोरिया में मंगलवार को कोरोना वायरस के 707 नए केस मिले, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 137,682 हो गई और मौत का आंकड़ा 1,940 तक पहुंच गया।
दक्षिण कोरिया वैक्सीन ड्राइव
दिसंबर 2020 में दक्षिण कोरिया ने चार कंपनियों के साथ वैक्सीन के लिए साइन किया, जहां से 44 मिलियन लोगों के लिए वैक्सीन देने की डील हुई। फिर फरवरी में दो डोज वैक्सीन अभियान शुरू किया और अब नवंबर तक इसे पूरा करने की उम्मीद है।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे।#ANCares #IndiaFightsCorona