एक महिला टीचर को क्लास में स्टूडेंट गोट (Goat) कह कर पुकारते थे। टीचर को जब यह बात पता चली तो वह नाराज हुई। उसे लगा बच्चे उसका मजाक उड़ाते हैं, मगर हकीकत जब सामने तो यह टीचर भावुक हो गई।
नई दिल्ली। गणित की एक महिला टीचर कुछ दिन तक इस बात से परेशान रही कि क्लास में बच्चों ने उसका नाम गोट (Goat) रखा है। महिला टीचर इस बात से उलझन में थी कि उसका नाम बच्चों ने ऐसा क्यों रखा। उसे लगता था कि बच्चे उसका मजाक उड़ा रहे हैं। हालांकि, टीचर को जब पूरी बात पता चली तो वह भावुक हो गई। इसके साथ ही उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी लिखी, जो अब वायरल हो रहा है।
महिला टीचर स्कूल में आठवीं क्लास के बच्चों को मैथ पढ़ाती है। उसने सोशल साइट रेडिट पर लिखी एक पोस्ट में बताया कि वह इस बात को लेकर बेहद चिंतित रहती थी कि क्लास में बच्चे बहुत दिनों से उसे गोट कहकर पुकारते हैं। उसने इस बात का पता लगाने की काफी कोशिश की कि बच्चे ऐसा क्यों करते हैं। वह यह जानना चाहती थी कि बच्चे आखिर उसे गोट यानी बकरी कहकर क्यों पुकारते हैं। क्या यह मजाक है या कुछ और।
सर्चिंग के दौरान समझ में आया कि बुराई नहीं तारीफ कर रहे थे बच्चे
दरअसल, यह महिला टीचर गोट का मतलब बकरी समझ रही थी और इसीलिए परेशान थी। उसने यह शब्द गूगल पर लिखा और इसका मतलब खोजना शुरू किया। सर्चिंग में उसे इसका ऐसा मतलब दिखा, जिसे जानने के बाद वह हैरान ही नहीं भावुक भी हो गई। दरअसल, गोट का मतलब जो वह समझ रही थी, वह नहीं था। यहां गोट यानी GOAT का मतलब था Greatest of All Time और इसे ही छोटे शब्दों में बच्चे गोट कहते थे। महिला टीचर को समझ में आ गया था कि बच्चे उसकी बुराई नहीं बल्कि, तारीफ कर रहे हैं।
मतलब समझ आया तो भावुक टीचर ने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट
बहरहाल, महिला टीचर ने सोशल मीडिया साइट रेडिट पर पोस्ट लिखी, जो कि वायरल हो गई। इसके बाद यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किया। एक यूजर ने लिखा, छात्र आपकी तारीफ कर रहे थे। आपको इसे सकारात्मक तौर पर लेना चाहिए। वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, छात्रों को लगता है कि आपके गणित पढ़ाने का तरीका काफी पसंद आया, इसलिए वे तारीफ में आपको ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कहकर बुला रहे थे। वहीं, टीचर ने जब यूजर्स के रिएक्शन पढ़े तो वे और भी भावुक हो गईं।
ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज
टीचर ने नशे में लड़के से किया रोमांस, प्रेग्नेंट हुई तो पता चला वह उसका स्टूडेंट रह चुका था
इस शादी की जबरदस्त चर्चा, जानिए 18 साल की आलिया ने 61 साल के शमशाद से क्यों किया निकाह