Bhopal : बिन बुलाई शादी में खाना खाने पहुंचा MBA स्टूडेंट तो मंजवाए बर्तन, युवक के सपोर्ट में आए लोग

वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। शादी में जिस छात्र से बर्तन मंजवाए गए उसके पक्ष में सैंकड़ों ट्वीट किए जा चुके हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क. भोपाल की एक शादी में बिन बुलाए मेहमान को ऐसी सजा मिलेगी उसने सोचा नहीं था। भूख लगने पर जबलपुर का ये एमबीए स्टूडेंट एक शादी समारोह में चला गया जहां उसने खाना खाया, लेकिन कुछ लोगों ने उसे पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी। जब लड़के ने सच बताया तो कुछ लोगों ने उससे बर्तन मंजवाने शुरू कर दिए। हद तो तब हो गई जब उसके बर्तन मांजने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स एमबीए स्टूडेंट के सपोर्ट में आ गए हैं और वीडियो बनाने वाले शख्स की जमकर आलोचना हो रही है।

एक प्लेट खाना खा लिया तो क्या हुआ?

Latest Videos

वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। शादी में जिस छात्र से बर्तन मंजवाए गए उसके पक्ष में सैंकड़ों ट्वीट किए जा चुके हैं। सुशील निशाद नाम के यूजर ने लिखा, 'मेरे गांव में हज़ारों लोग बिन बुलाए आकर खा लेते हैं पर हम लोग कभी किसी को नहीं भगाते। किसी की मजबूरी का फायदा उठाना सही नहीं है, छात्र ने सिर्फ एक प्लेट खाना खा लिया था तो कौन-सा जुर्म कर दिया? उससे ज़्यादा खाना तो लोग बर्बाद कर दिए होंगे, अपनी सोच बदलो व मदद करो न कि किसी को बदनाम मत करो।' एक और यूजर ने लिखा, 'कितना खाना शादियों में बर्बाद हो जाता है, एक प्लेट उसने खा लिया तो क्या हो गया? वीडियो बनाने की क्या जरूरत थी?'

वीडियो बनाने वालों के विरुद्ध हो कार्रवाई

छात्र से बर्तन धुलवाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वालों की कड़ी आलोचना हो रही है। ज्यादातर लोगों ने इसे अमानवीय करार दिया है। वहीं भोपाल के लोगों ने पुलिस कमिश्नर से अपील कर वीडियो बनाकर वायरल करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है। बता दें दी कि वायरल वीडियो भोपाल में 30 नवंबर को हुए विवाह समारोह का है और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नोट : पहचान जाहिर न हो इसके लिए युवक को चेहरा ब्लर कर दिया गया है।

 

 

यह भी पढ़ें : बाइसेप्स को और बढ़ाने के चक्कर में फट गया हाथ, बॉडी बिल्डर ने कर ली थी ये गलती

अन्य रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh