Mcdonald's रेस्त्रां का ये LOGO आपने नहीं देखा होगा, अधिकारियों ने जानबूझकर बदलवाया था रंग, दिलचस्प है वजह

Published : Jul 26, 2022, 02:29 PM ISTUpdated : Jul 26, 2022, 04:41 PM IST
Mcdonald's रेस्त्रां का ये LOGO आपने नहीं देखा होगा, अधिकारियों ने जानबूझकर बदलवाया था रंग, दिलचस्प है वजह

सार

अमरीका के एरिजोना स्थित सेडोना सिटी में मैकडॉनल्ड का ऐसा रेस्त्रां है, जहां लोगो का रंग पीला नहीं नीला है। दुनियाभर में यह अकेला रेस्त्रां हैं, जहां लोगो का रंग करीब 29 साल पहले बदला था, जब यह आउटलेट खुला था। 

एरिजोना। फास्ट फूड रेस्त्रां चेन मैकडॉनल्ड का लोगो आपने जब भी और दुनियाभर में जहां भी देखा होगा, तो यह पीले रंग में नजर आया होगा। मगर क्या आप जानते हैं कि मैकडॉनल्ड की एक ब्रांच ऐसी भी है, जहां पीले नहीं नीले रंग का लोगो बना है। दुनियाभर में मैकडॉनल्ड की यह अकेली ब्रांच है, जहां इसका रंग पीले की जगह कुछ और है। 

यह अनोखी ब्रांच अमरीका के एरिजोना स्थित सेडोना शहर में स्थित है। दीवार पर लगा अंग्रेजी का अक्षर M वाला इसका लोगो पारंपरिक पीले रंग की जगह नीले रंग में रंगा है। इसकी वजह भी बेहद दिलचस्प है। दरअसल, सेडोना सिटी में स्थित यह ब्रांच 1993 में खोली गई। तब मैकडॉनल्ड के इस आउटलेट को लेकर शहर के अधिकारी कुछ चिंतित थे। 

कृत्रिम सुंदरता प्राकृतिक सुंदरता पर हावी न हो इसके लिए अधिकारियों ने बनाए खास नियम 
बता दें कि सेडोना सिटी अपनी आश्चर्यजनक प्राकृतिक सुदंरता के लिए दुनियाभर में मशहूर है और यही अधिकारियों की चिंता की वजह भी थी। उनका मानना था कि लाल चट्टान वाली इमारत के किनारे पर चमकीले पीले रंग का एम अक्षर लोगों को पर्यटकों को आकर्षित करेगा, जबकि अधिकारी ऐसा नहीं चाहते थे। इस शहर के लिए अजीबो-गरीब नियम है कि कोई भी इमारत या वहीं लगी चीज इतनी आकर्षक न हो कि वह प्राकृतिक संरचना वाली खूबसूरती से अच्छी दिखे। यानी कृत्रिम सुंदरता प्राकृतिक सुंदरता में घुसपैठ न कर पाए, इसके लिए शहरी प्रशासन ने कुछ खास नियम बनाए हैं, जिनका सभी को पालन करना होता है। 

लोगो का रंग बदलना अधिकारियों को पड़ गया भारी 
इसके बाद अधिकारियों ने मैकडॉनल्ड आउटलेट से जुड़े अधिकारियों के सामने नीले (हल्के फिरोजी) रंग का विकल्प देते हुए लोगो को इस रंग में रखने की सलाह दी। हालांकि, जिस चीज से बचने के लिए शहरी प्रशासन के अधिकारी आउटलेट के लोगो का रंग बदलवा रहे थे, वही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गई। अब तक सबसे अलग लोगो के रंग को देखने के लिए यहां दूर-दूर से लोग आते हैं और सेल्फी लेते हैं। साथ ही, यह रंग मैकडॉनल्ड का है, इसकी चर्चा की वजह से शहर का नाम भी हो रहा है, मगर यहां के प्राकृतिक सुंदरता की वजह से नहीं बल्कि, मैकडॉनल्ड आउटलेट और लोगो के अलग रंग की वजह से। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

Job मांगने गया था 'एलियन', कंपनी से मिला ऐसा जवाब... बोला- अब क्या करूं

अरविंद केजरीवाल को राजनीति करते दस साल पहले पूरे हो गए, 10 फोटो में देखिए उनके पुराने रंग-ढंग 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली