घोड़ा दौड़ाकर चोर के पीछे भागा दूल्हा, लोडिंग ऑटो पर लटका, फिर की जमकर कुटाई

मेरठ में एक दूल्हे ने नकदी की माला चुराने वाले चोर का पीछा करते हुए अपनी शादी रोक दी। लोडिंग ऑटो पर चढ़कर चोर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल न्यूज । उत्तर प्रदेश के मेरठ में शादी में जमकर ड्रामा हो गया है। एक दूल्हे के एक्शन को देखकर आप साउथ मूवी के सीन को भी भूल जाएंगे। वायरल घटना में एक दूल्हा अपनी शादी छोड़कर चोर के पीछे भागा, इस दौरान वो लोडिंग ऑटो पर चढ़कर खिड़की से केबिन में चला गया। इसके बाद उसने चोर की जमकर कुटाई कर दी। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब ये वीडियो जंगल में आग की तरह वायरल हो रहा है।

शादी छोड़कर चोर के पीछे भागा दूल्हा, लोडिंग ऑटो पर दिखाया स्टंट

@AjazKha34701261 एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है, इसमें एक दूल्हा सड़क पर दौड़ते हुए लोडिंग ऑटो की क्रेन पर लटका हुआ है। वो फिल्मी स्टाइल में धीरे-धीरे केबिन की तरफ बढ़ता है। इसके बाद वो दोनों पैर अंदर डालकर खिड़की से केबिन में दाखिल हो जाता है। इसके बाद बीच सड़क में ऑटो रुक जाता है। वहीं दूल्हा लोडिंग ऑटो के केबिन से एक शख्स को धकियाते हुए बाहर निकाल लाता है।इसके बाद वो उसे लाते घूंसों से जमकर पिटाई कर देता है। इस बीच कुछ बाराती भी यहां पहुंच जाते हैं, वो इस शख्स को पीटने लगते हैं। वहीं दू्ल्हा एक बार फइर जोश में आ जाता है। वो फिर से इस चोर की धुनाई कर देता है।

 


 

एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो के साथ यूजर ने कैप्शन दिया है- चोर की पिटाई करते मेरठ का दूल्हा वायरल…नोटों की माला से एक नोट खींचकर भागा था चोर...रस्म छोड़कर दूल्हे ने चोर को दौड़ाया....चलते हुए लोडर की खिड़की पर चढ़कर चोर को पकड़ा.... फिर क्या दूल्हा हो गया वायरल ....मेरठ के डुंगरवाली गांव का मामला। अब इसपर नेटीजन्स खूब मजे ले रहे हैं। एक शख्स ने कहा - भाई ने सौ रुपए के लिए जान की बाजी लगा दी ।


ये भी पढ़ें- 
ब्यूटी पार्लर ने कर दिया गजबई कमाल ! मां को नहीं पहचान पाया बेटा, देखें वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई
झूम उठेंगे आप जब देखेंगे नागा और साधुओं का झक्कास डांस
2002 का किस्सा और 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
क्राइम कैपिटल बन गई दिल्ली, Arvind Kejriwal ने बताया क्यों नहीं मिल रहा BJP को वोट
PUSHPA 2 की एक्टिंग से बेटे की हैसियत तक, देखें VIP घाट पर अघोरी की हरकतों का मजेदार वीडियो