ब्यूटी पार्लर ने कर दिया गजबई कमाल ! मां को नहीं पहचान पाया बेटा, देखें वीडियो

एक वायरल वीडियो में, मेकअप के बाद एक महिला का रूप इतना बदल जाता है कि उसका अपना बच्चा उसे पहचान नहीं पाता और रोने लगता है। महिला बार-बार समझाने की कोशिश करती है, लेकिन बच्चा अपनी माँ को पहचानने से इनकार कर देता है।

वायरल न्यूज, makeup viral video child not recognizing mom । मां और बच्चों के बीच सबसे क्लोज बॉन्डिंग होती है। दोनों अएक दूसरे की आहट तक को पहचानते हैं। बच्चा कितना भी क्यों ना रो रहा हो वो मां की गोद में आते ही चुप हो जाता है। लेकिन बदलते दौर में अब मोबाइल में ही नहीं असल जिंदगी में ऐसे फिल्टर आ गए हैं कि जिसका इस्तेमाल करने का बाद इंसानी शक्ल भी पहचानना मुश्किल हो जाता है। दरअसल हम उस मेकअप की बात कर रहे हैं, जो आजकल फीमेल ब्यूटी पार्लर में किया जाता है। यहां से सजधज कर निकलने के बाद किसी भी महिला का रूप रंग पूरी तरह से बदल जाता है। ऐसे हालात में छोटे बच्चे अपनी मां को भी नहीं पहचान पाते हैं। यदि आपको इस बात पर यकीन ना हो रहा हो तो ये वायरल वीडियो आपकी तमाम शंका को खत्म कर देगा।

बच्चे ने अपनी ही मां को पहचानने से किया इंकार

THEJUSTICMEMES🇮🇳 इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला मेकअप करके किसी इवेंट में जाने के लिए तैयार है। उसने चेहरे पर ढेर सारा फाउंडेशन, आई शेडो, डार्क लिपिस्टिक, बड़े- बड़े झुमके, गले में हैवी नेकलेस, भारी-भरकम लहंगा पहना हुआ है। ये महिला एकदम दुल्हन की तरह तैयार हुई है। इस बदले हुए रूप को देखकर उसका खुद बच्चा रोने लगता है। ये महिला उसे गोद में उठाते कर उसे पुचकारने की कोशिश करती है। लेकिन वो बार-बार मम्मी- मम्मी के पास जाने की रट लगाता दिखता है। इसके बाद ये महिला उससे कहती है कि वही उसकी मम्मी है, वो कई बार ये बात दोहराती है लेकिन ये बच्चा मानने को ही तैयार नहीं होता कि वो उसकी मां है।

 

Latest Videos

 

वायरल रील ने खोल दी यूजर की पोल
नेटीजन्स ने वायरल वीडियो पर खूब मजे लिए हैं। एक यूजर ने कहा-  बेटा मां को भले ही नहीं पहचान पाया हो, लेकिन इंस्टाग्राम पर आपकी पोल खुल गई है। इससे पहले कभी बताया नहीं कि आप शादीशुदा या एक बच्चे की अम्मा हो।  

ये भी पढ़ें- 

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute