
नई दिल्ली। बार्बी डॉल से शायद हर शख्स परिचित हो। बीते कई दशक से यह गुड़िया दुनियाभर की लड़कियों के लिए किसी अनमोल उपहार की तरह रही है। हालांकि, एशिया और दक्षिण एशिया में इससे मिलती-जुलती कई डॉल्स आईं, मगर वे इतनी लोकप्रिय नहीं बन सकीं। लड़कियों का कहना था कि वे बॉर्बी जैसी कहीं नहीं दिखतीं।
वैसे, बॉर्बी डॉल की निर्माता कंपनी मैटल ने इससे पहले 1980 में ब्लैक और हिस्पैनिक बार्बी डॉल जारी की थी और अब उसने यूट्यूबर दीपिका मुटयाला के साथ मिलकर बॉर्बी का पहला भारतीय संस्करण पेश कर चुकी है। हालांकि, दीपिका ने बताया कि यह गुड़िया अभी तक बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। इसकी अभी इमेज जारी की गई है। यह बार्बी प्रोटोटाइप कोकेशियान फीचर पर आधारित है।
बता दें कि दीपिका मेकअप ब्रांड लाइव टिंटेड की संस्थापक और सीईओ हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इंडियन बार्बी डॉल की की एक फोटो शेयर की है। इसमें इस डॉल से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों को बताया गया है। इस डॉल को झुमके और चूड़ियों के साथ पॉवर सूट पहने हुए दिखाया गया है। डिटेल शेयर करते हुए दीपिका ने कहा, 2022 की बार्बी से मिलिए। उसकी आंखें बड़ी हैं। भौहें मोटी हैं। वह अपने पॉवर सूट, झुमके और चूड़ियां गर्व से पहनती है। वह नए रूप में नए लोगों के बीच आने को तैयार है। यह उसकी नई पहचान है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इंडियन बार्बी की तस्वीर
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से नई बार्बी की तस्वीर पोस्ट की है। इसे करीब 76 हजार लोगों ने पसंद किया है, जबकि 22 सौ से अधिक लोगों ने इस तस्वीर पर दिलचस्प कमेंट किए हैं। दीपिका ने लिखा, यह नई बार्बी है। यह बार्बी सांस्कृतिक परंपराओं को मानते हुए रूढ़िवाद को तोड़ने का प्रतीक है। इसके इरादे ऊंचे हैं। यह सहानुभूति के साथ-साथ दया भाव भी रखती है। दुनिया में यह अपना नया और गहरा प्रभाव छोड़ने को तैयार है।
नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं
दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
यहां सिर्फ पति तोड़ता है लड़की की वर्जिनिटी, टेस्ट में फेल हुई तो जान से मार देते हैं कई घर वाले
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News