नाश्ते में 10kg मिर्च खाता है मेघालय का यह किसान, मिर्च पाउडर से करता है स्नान, Video

Published : Oct 03, 2025, 07:17 PM ISTUpdated : Oct 03, 2025, 07:34 PM IST
Meghalaya Ram Pirtuh

सार

मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स में रहने वाले किसान राम पिरतुह नाश्ते में 10 किलो मिर्च खाते हैं। इतना ही नहीं मिर्च पाउडर का इस्तेमाल साबुन की तरह स्नान के लिए करते हैं। उनका वीडियो वायरल हुआ है।

Meghalaya: मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के बटाव गांव में रहने वाले किसान राम पिरतुह ने अपने अनोखे कारनामे से सुर्खियां बटोरी हैं। वह नाश्ते में 10kg मिर्च खा लेते हैं। साबुन की तरह मिर्च पाउडर लगाकर स्नान करते हैं।

राम पिरतुह के कारनामे पर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। उनका एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो गया है। इसमें वह एक बार में 10 किलोग्राम से अधिक तीखी सूखी मिर्च खाते दिख रहे हैं। इस दौरान उन्हें न तो आंसू आए और न ही पसीना बहा।

 

 

वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि राम पिरतुह बिना किसी परेशानी के अपने शरीर के नाजुक हिस्सों को भी लाल मिर्च पाउडर से धोते हैं। हालांकि ये दावे की सच्चाई के सबूत नहीं हैं।

2021 में चर्चा में आए थे राम पिरतुह

राम पिरतुह की अनोखी प्रतिभा 2021 में सुर्खियों में आई थी। उन्हें वीडियो में मिर्च के पैकेट खाते हुए दिखाया गया था। वीडियो का टाइटल था "मेघालय का यह आदमी एक बार में 10kg तीखी मिर्च खा सकता है।" फेसबुक और यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को लाखों बार देखा गया।

राम पिरतुह बोले- मेरी जिंदगी का हिस्सा है मिर्च

50 साल से अधिक उम्र के राम पिरतुह कहते हैं “मिर्च मेरी जिंदगी का हिस्सा है। मैं बचपन से इसे खाता आ रहा हूं। अब मुझे इसमें कोई तीखापन महसूस नहीं होता।”

वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने राम पिरतुह की प्रतिभा को टेस्ट किया। एक शो के दौरान उन्हें मिर्च के लेप से नहलाया गया यहां तक कि प्राइवेट पार्ट्स पर भी मिर्च लगाई गई। हैरानी की बात यह है कि उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुई। बटाव गांव के लोग कहते हैं कि राम पिरतुह का भोजन मिर्च पर आधारित है। वह चावल, सब्जियां, सब कुछ मसालेदार खाते हैं।

यह भी पढ़ें- भारत का वो गांव जहां साड़ी पहनकर नाचते हैं मर्द, भुगत रहे 200 साल पुरानी 1 गलती की सजा

रोज सुबह मिर्च वाली चाय पीते हैं राम पिरतुह

राम पिरतुह रोज सुबह उठते ही मिर्च वाली चाय पीते हैं। दोपहर में मिर्च-मटन करी और शाम को कच्ची मिर्च खाना पसंद करते हैं। कहते हैं, “मिर्च मेरी दवा है, यह मुझे बीमार नहीं करता।” 

यह भी पढ़ें- मिलिए बांग्लादेश की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर से, इनकी सुंदरता का हर कोई दीवाना

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

आधी रात कस्टमर ने किया इनकार, डिब्बा खोलकर खुद खाने बैठ गया ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय-Video Viral
दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़