भारत में कोरोना से 47 लाख लोगों ने गंवाई जान ! WHO के दावे को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया झूठा, देखें सच्चाई

Published : May 06, 2022, 12:47 AM IST
भारत में कोरोना से 47 लाख लोगों ने गंवाई जान ! WHO के दावे को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया झूठा, देखें सच्चाई

सार

डब्ल्यूएचओ ने वैश्विक स्तर पर कुल 15 मिलियन मौतें होने की संभावना जताई है। वहीं ये गणना आधिकारिक आंकडों से तकरीबन दोगुना से भी अधिक है।  डब्ल्यूएचओ ने पूरे विश्व में 15 मिलियन मौतों का अनुमान लगाया है। 

ट्रेंडिंग डेस्क, India Coronavirus Deaths : WHO ने कोरोना महामारी के मौत के संभावित आंकड़े जारी किए हैं। इसमें  भारत सहित पूरी दुनिया के आंकड़ों में भारी अंतर दिखाई दिया है। वहीं भारत ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के इन आंकड़ों पर असहमति जताई है। भारत के  स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा इस संबंध में कहा है कि कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों की गणना के लिए WHO द्वारा इस्तेमाल में लाए गए मैथेमेटिक कॉन्सेप्ट सही नहीं है। इस मॉडल के जरिए की गई गणना  वास्तविकता से पूरी तरह से भिन्न है । 

Union Health Ministry ने पुरजोर तरीके से इस आकंड़े का खंडन करते हुए कहा कि देश में जन्म- मुत्यु के पंजीकरण के लिए बेहतरीन प्रोसेस को फॉलो किया जाता है। केंद्रीय मंत्रालय ने WHO की डेटा एनालिसिस प्रोसेस पर सवालिया निशान लगाते हुए इस पर सवाल उठाए हैं। 

 47 लाख लोगों की कोरोना से मौत का दावा

बता दें कि डब्ल्यूएचओ ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि इंडिया में जनवरी 2020 और दिसंबर 2021 के बीच के 24 महीनों में तकरीबन  47 लाख की कोरोना से मौतें हुईं है। वहीं देश के आधिकारिक आंकडों के मुताबिक ये संख्या तकरीबन 10 गुना अधिक है। यदि  डब्ल्यूएचओ क आंकड़ों पर यकीन किया जाए तो पूरे  विश्व में हुई मौतों की गणना का ये एक तिहाई हिस्सा है। 

पूरी दुनिया में 15 मिलियन मौत का अनुमान

डब्ल्यूएचओ ने वैश्विक स्तर पर कुल 15 मिलियन मौतें होने की संभावना जताई है। वहीं ये गणना आधिकारिक आंकडों से तकरीबन दोगुना से भी अधिक है।  डब्ल्यूएचओ ने पूरे विश्व में 15 मिलियन मौतों का अनुमान लगाया है। 

भारत ने पहले भी इस प्रणाली पर उठाए हैं सवाल
भारत के  स्वास्थ्य मंत्रालय ने डब्ल्यूएचओ की इस गणना के विपरीत देश में कोरोना से 520,000 मौतें होने की बात कही है।  स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ( Ministry of Health and Family Welfare) की तरफ से जारी एक बयान में कहा  है कि डब्ल्यूएचओ की ये प्रणाली पहले  से संदिग्ध है, अंतराष्ट्रीय संस्था ने कोरोना से होने वाली मौतों का आंकडा़ मीडिया रिपोर्टस, वेबसाइटों पर उपलब्ध गणितीय मॉडल के जरिए एकत्रित  किया है। 

यह भी पढ़ें: 

हिंदू पति को बचाने बदमाशों से भिड़ी मुस्लिम महिला लेकिन..., भीड़ के सामने हैदराबाद में ऑनर किलिंग
हिंदू पति को बचाने बदमाशों से भिड़ी मुस्लिम महिला लेकिन..., भीड़ के सामने हैदराबाद में ऑनर किलिंग

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो