फर्जी IAS के चक्कर में नकली वैक्सीन का शिकार मिमी चक्रवर्ती कैसी हैं, जानें फेक वैक्सीन का उनपर क्या असर हुआ?

पुलिस ने कहा, आरोपी IAS अधिकारी बनकर सेंटर चला रहा था। आरोपी देबंजन देव को अब गिरफ्तार कर लिया गया है। सेंटर से वैक्सीन की शीशियों को भी जब्त कर लिया गया है।

कोलकाता में मंगलवार को फर्जी कोविड सेंटर में वैक्सीन लगवाने की शिकार टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है और वह ठीक हैं। बता दें कि टीएमसी सांसद उन 200-250 लोगों में से एक हैं, जो कोलकाता में एक फर्जी IAS अधिकारी द्वारा चलाए जा रहे फेक वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगवाने के शिकार हुए हैं। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। 

धड़ल्ले से चल रहा था फेक वैक्सीनेशन सेंटर
पुलिस ने कहा, आरोपी IAS अधिकारी बनकर सेंटर चला रहा था। आरोपी देबंजन देव को अब गिरफ्तार कर लिया गया है। सेंटर से वैक्सीन की शीशियों को भी जब्त कर लिया गया है।

Latest Videos

कैसे खुली फेक सेंटर की पोल?
वैक्सीन सेंटर कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के नाम से दक्षिण कोलकाता में लगाया गया था। वहीं पर टीएमसी सांसद चक्रवर्ती को चीफ गेस्ट के रूप में बुलाया गया। उन्होंने वहीं पर वैक्सीन की पहली खुलाक ली। लेकिन उन्हें तब शक हुआ, जब वैक्सीन लगवाने के बाद कोई मैसेज नहीं आया। 

मिमी चक्रवर्ती ने कहा, आप में से बहुत से लोग मुझे लेकर परेशान हैं। मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। आप में से जिन्होंने मेरे साथ वैक्सील गवाया है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है।

'जो इंजेक्सन लगाया है उसकी जांच हो रही'
उन्होंने कहा, जो इंजेक्शन लगाया गया था उसकी जांच की जा रही है। जल्द ही परिणाम आ जाएंगे। मैंने उन अधिकारियों से बात की है जिन्होंने मुझे बताया कि इसमें कुछ भी नुकसान करने वाला नहीं है।    

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal