Mizoram के एक शख्स के अंदर घुसा 'माइकल जैकसन का भूत', विद्युत जामवाल ने शेयर किया हैरान कर देने वाला डांस वीडियो

Published : Mar 19, 2023, 08:16 PM IST
michael jackson ka bhoot

सार

विद्युत जामवाल ने रविवार को ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘संडे एंरटेनमेंट, ये है मिजोरम से माइकल जैकसन का भूत’।

वायरल डेस्क. दुनिया में टैलेंट की कमी नहीं है और रील्स के जमाने में ये ट्रैलेंट ज्यादा दिन छिपता है नहीं है। बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल ने सोशल मीडिया पर माइकल जैकसन के भूत का वीडियो डाला है। आपने सही सुना मिजोरम के एक गांव में एक युवक के अंदर मानो माइकल जैकसन का भूत ही घुस गया हो। इस युवक के शानदर डांस स्टेप आपको पॉप किंग माइकल जैकसन की याद दिला देंगे।

विद्युत जामवाल ने रविवार को ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘संडे एंरटेनमेंट, ये है मिजोरम से माइकल जैकसन का भूत’। वायरल वीडियो में शख्स माइकल जैकसन के म्यूजिक पर एक से एक ब्रेक डांस के स्टेप दिखाता है, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए। वीडियो पर लोग इस शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। देखें वीडियो…

 

 

PREV

Recommended Stories

दुबई में 25 लाख का बिरकिन बैग छोड़ गई महिला, लौटने पर जो दिखा उसने चौंका दिया! Video
Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना